Richa Ghosh: 34 लाख का इनाम...DSP बनने के बाद ऋचा को एक और बड़ा सम्मान, ममता बनर्जी ने किया ऐलान

ऋचा घोष के नाम पर बंगाल में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा।
Richa Ghosh cricket stadium: भारत को पहली बार महिला वनडे विश्व कप जिताने में अहम रोल निभाने वालीं बंगाल की बेटी ऋचा घोष के नाम पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये ऐलान किया कि दार्जिंलिंग में ऋचा के नाम पर ये स्टेडियम बनेगा।
ऋचा को विश्व चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया था, इसमें उन्हें 34 लाख रुपये का इनाम देने के साथ ही डीएसपी भी बनाया गया था। मुख्यमंत्री बनर्जी ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र सौंपा था। साथ ही उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बंग भूषण से भी सम्मानित किया था।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'ऋचा सिर्फ़ 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बन गईं। हमारे नेताओं ने उनके गृहनगर में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। बंगाल क्रिकेट संघ ने मुझे अपने सम्मान समारोह में आमंत्रित किया था और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हमने उनका सम्मान भी किया। लेकिन इसके अलावा, मैं यहां एक क्रिकेट स्टेडियम, बनाना चाहती हूं। यहां करीब 27 एकड़ ज़मीन है। मैं मेयर से कहूंगी कि वे एक क्रिकेट स्टेडियम की योजना बनाएं और इस क्रिकेट स्टेडियम को ऋचा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाना चाहिए ताकि लोग भविष्य में भी उनके प्रदर्शन को याद रखें। इससे युवा पीढ़ी प्रेरित होगी।'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते 2 नवंबर को विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था। ये पहली बार था, जब महिला टीम ने किसी भी फॉर्मेट में विश्व कप जीतने का कारनामा किया था। भारतीय टीम के लिए फाइनल में ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। इसके चलते भारत 300 के करीब स्कोर बनाने में सफल रहा था।
ऋचा ने महिला वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। उन्होंने फाइनल में 2 छक्के मारे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 12 छक्के उड़ाए थे। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 2013 और साउथ अफ्रीका की लिजेल ली 2017 में 12-12 सिक्स लगा चुकी हैं।
