Ben Stokes: बेन स्टोक्स सिडनी टेस्ट में हुए चोटिल, 18 महीने में चौथी बड़ी चोट, आखिरी दिन गेंदबाजी को लेकर सस्पेंस

Ben Stokes injury
X

Ben Stokes injury: बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लग गई। 

Ben Stokes: एशेज के आखिरी टेस्ट में बेन स्टोक्स को ग्रोइन इंजरी लगी है। गेंदबाजी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा। उनके स्थान पर हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली।

Ben Stokes: एशेज सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ग्रोइन (राइट एडडक्टर) इंजरी के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। स्टोक्स को यह परेशानी बुधवार सुबह गेंदबाजी के दौरान हुई, जब वह अपने दूसरे ओवर में रन-अप के दौरान अचानक रुक गए और बिना देर किए ड्रेसिंग रूम की ओर तरफ चले गए।

स्टोक्स उस वक्त दिन की अपनी 10वीं गेंद डाल चुके थे। यह उनका सीरीज में अब तक का सबसे भारी वर्कलोड था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से उन्होंने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की थी और टीम पर लगातार दबाव बना रहे थे। उनके बाहर जाने के बाद जैकब बेथेल ने ओवर पूरा किया। ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि स्टोक्स की दाहिनी जांघ की मांसपेशी में खिंचाव है और उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा।

स्टोक्स की गैरमौजूदगी में पहली बार हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली। हालांकि राहत की बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं सका और अपनी आखिरी तीन विकेट सिर्फ 32 रन में गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 567 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे पहली पारी में 183 रन की बढ़त मिली।

स्टोक्स करीब 40 मिनट से कम समय के लिए मैदान से बाहर रहे,जिससे आईसीसी के नियमों के तहत उनके बल्लेबाजी क्रम पर असर नहीं पड़ा। हालांकि यह अब भी साफ नहीं है कि वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने सामान्य नंबर छह स्थान पर बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं, खासकर तब जब टीम पहले ही बड़े अंतर से पीछे चल रही है।

इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह है कि यह इंजरी एशेज के आखिरी चरण में आई है। टीम पहले ही सीरीज 3-1 से हार चुकी है और यह टेस्ट सिर्फ औपचारिकता बन चुका था। स्टोक्स अब इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं और उनका अगला अंतरराष्ट्रीय मैच जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट हो सकता है।

पिछले 18 महीनों में यह स्टोक्स की चौथी बड़ी इंजरी है। 2024 में वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर रहे थे। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में कंधे की चोट के चलते उन्होंने आखिरी टेस्ट नहीं खेला था।

स्टोक्स ने अपनी फिटनेस के लिए जिम ट्रेनिंग बढ़ाई, शराब से दूरी बनाई और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से खुद को दूर रखा है। इसके बावजूद उनका शरीर लगातार चुनौती देता रहा है। इस एशेज में वह इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज रहे और 15 विकेट झटके।

स्टोक्स ने हाल ही में 2027 तक ECB के साथ करार बढ़ाया है और साफ कहा है कि वह आगे भी इंग्लैंड के लिए खेलते रहना चाहते हैं। लेकिन मौजूदा इंजरी ने एक बार फिर उनके शरीर और वर्कलोड पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story