Men's T20 World Cup 2026: अहमदाबाद में फाइनल हो सकता, 5 शहर शॉर्टलिस्ट; पाकिस्तान पहुंचा तो न्यूट्रल वेन्यू पर टक्कर

ICC Mens T20 World cup 2026 venue list
X

मेंस टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता। 

Men's T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 2026 में मेंस टी20 विश्व कप 2026 खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए 5 शहर शॉर्टलिस्ट किए हैं। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता।

Men's T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका मिलकर अगले साल यानी 2026 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट मार्च-अप्रैल 2026 के बीच खेला जा सकता है। खास बात यह है कि पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी और उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। राजनीतिक तनाव की वजह से पाकिस्तान को भारत भेजने पर सहमति नहीं बन सकी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का प्रस्तावित शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भारत ने टूर्नामेंट के लिए 5 बड़े शहरों का प्रस्ताव दिया है। ये सभी टीयर-1 सिटीज होंगी जहां विश्वस्तरीय स्टेडियम और सुविधाएं मौजूद हैं।

टी20 विश्व कप फाइनल अहमदाबाद में हो सकता

सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की संभावना जताई जा रही। यह वही स्टेडियम है जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल और कई IPL फाइनल की मेजबानी की है। वहीं, पाकिस्तान के लिए मुकाबलों के लिए आईसीसी श्रीलंका में एक खास वेन्यू तय करने की प्रक्रिया में है, जहां उसके सभी मैच आयोजित होंगे। माना जा रहा कि कोलंबो या गॉल को इसके लिए चुना जा सकता।

पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो न्यूट्रल वेन्यू पर मैच

अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो टूर्नामेंट का खिताब मुकाबला कोलंबो या अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी, बल्कि अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। बीसीसीआई ने अपना प्रस्तावित शेड्यूल आईसीसी को भेज दिया है। वहीं, शेड्यूल जल्द जारी हो सकता।

भारत के 5 वेन्यू शॉर्टलिस्ट हुए

बीसीसीआई ने मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को शॉर्टलिस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में तीन वेन्यू फिक्स किए जा सकते हैं हालांकि ये साफ नहीं है ये कौन से वेन्यू होंगे। यह भी तय नहीं हुआ है कि बेंगलुरु और लखनऊ वेन्यू के तौर पर चुने जाएंगे या नहीं क्योंकि इस बार भारत श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही ये साफ कर चुका है कि जिन मैदानों पर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले खेले गए थे, उन्हें मेंस टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना जाएगा। महिला वर्ल्ड कप के मैच गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई में खेले गए थे। अभी बीसीसीआई ने संभावित तारीख और भेजी है। फाइनल शेड्यूल फिक्स नहीं हुआ है। टूर्नामेंट 2024 की तरह ही 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story