ind vs pak: BCCI ने ICC की अपील ठुकराई, एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ नो-हैंडशेक जारी

india u-19 vs pakistan u-19 no handshake policy
X

बीसीसीआई ने अंडर-19 एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक नीति जारी रखी। 

india u-19 vs pakistan u-19: आईसीसी की अपील के बावजूद बीसीसीआई ने अंडर-19 क्रिकेट में नो-हैंडशेक नीति जारी रखी है। भारत-पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच में टॉस के वक्त भी हाथ नहीं मिलाया गया था।

india u-19 vs pakistan u-19: अंडर-19 क्रिकेट में भी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की तल्खी साफ नजर आई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की जूनियर क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की अपील को बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया। दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नो-हैंडशेक नीति जारी रखी।

आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले ICC ने भारत से हाथ मिलाने की परंपरा निभाने का अनुरोध किया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी चाहता था कि अंडर-19 स्तर पर राजनीति को खेल से अलग रखा जाए। लेकिन अंतिम फैसला बीसीसीआई पर छोड़ा गया था, जिसने अपनी पहले से चली आ रही नीति को बरकरार रखा।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तानियों से हाथ

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरी थीं। भारत ने अपने शुरुआती मैच में यूएई को 234 रन से करारी शिकस्त दी थी, जबकि पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रन से हराया था। ऐसे में मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा था।

बीसीसीआई की नो-हैंडशेक नीति जारी

नो-हैंडशेक नीति की शुरुआत सितंबर में दुबई में हुए सीनियर एशिया कप से हुई थी। यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों और पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के तौर पर लिया गया था। इसके बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 में भी पाकिस्तान के खिलाफ यही रुख अपनाया गया।

ICC ने साफ किया था कि अगर भारत यह नीति जारी रखना चाहता है, तो मैच रेफरी को पहले से इसकी जानकारी देना जरूरी होगा। BCCI ने यही प्रक्रिया अपनाई और अंडर-19 एशिया कप में भी अपना स्टैंड नहीं बदला।

म्हात्रे ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

मैच के दौरान यह स्थिति साफ दिखी। टॉस के समय भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने पाकिस्तान कप्तान फरहान यूसुफ से हाथ नहीं मिलाया। टॉस जीतकर फरहान यूसुफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद जब प्रस्तोता से बातचीत हुई, तो यूसुफ ने बिना आंख मिलाए माइक आयुष म्हात्रे को सौंपा और सीधे डगआउट की ओर लौट गए।

इस मुकाबले की शुरुआत बारिश के कारण देर से हुई। मैच सुबह 10:30 बजे (IST) शुरू होना था लेकिन टॉस करीब आधे घंटे की देरी से हुआ। बारिश की वजह से मैच को 50 की जगह 49-49 ओवर का कर दिया गया। भारत ने खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे।

BCCI के इस फैसले ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट में भी अपने रुख को लेकर कोई नरमी नहीं बरतने वाला, चाहे मंच सीनियर हो या अंडर-19।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story