बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल: 'नेट प्रैक्टिस के दौरान छुआ, मेरे करीब आया और...' पूर्व कप्तान ने सेलेक्टर पर लगाए संगीन आरोप

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम ने पूर्व सेलेक्टर पर संगीन आरोप लगाए हैं।
Jahanara Harassment Charge: बांग्लादेश की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम प्रबंधन के कुछ सदस्यों की ओर से अनुचित प्रस्ताव मिले थे। जहांआरा का दावा है कि उस वक्त महिला टीम के चयनकर्ता और मैनेजर रहे मंजुरुल इस्लाम ने उनके साथ अनुचित बर्ताव किया और जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें टीम में आगे बढ़ने से रोका गया।
वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं जहांआरा, जिन्होंने मेंटल हेल्थ के कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया है, ने यह खुलासा पत्रकार रियासद अजीम के यूट्यूब चैनल पर किया। उन्होंने बताया कि मंजुरुल के अलावा मरहूम तौहीद महमूद ने भी बीसीबी कर्मचारी सरफराज बाबू के जरिए उन्हें अनुचित प्रस्ताव भेजा था। जहांआरा ने कहा कि उन्होंने यह मामला पूर्व महिला समिति प्रमुख नाडेल चौधरी और बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी को बताया था लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की।
लड़कियां सुरक्षित माहौल में खेल सकें इसलिए बोली: जहांआरा
जहांआरा ने कहा, 'मैंने यह सब कई बार झेला है एक-दो बार नहीं। जब आप टीम से जुड़ी होती हैं, तो खुलकर बोलना मुश्किल होता है क्योंकि यह आपके करियर और सम्मान से जुड़ा होता है।' उन्होंने कहा कि अब वह इसलिए बोल रही हैं ताकि 10 और लड़कियां सुरक्षित माहौल में क्रिकेट खेल सकें।
'पूर्व सेलेक्टर ने गलत हरकत की'
उन्होंने बताया कि मंजुरुल इस्लाम ने उन्हें नेट्स प्रैक्टिस के दौरान छुआ और बेहद अनुचित सवाल पूछे। जहांआरा ने कहा, 'वह मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले कि तुम्हारा पीरियड कितने दिन चल रहा है? और फिर बोले कि खत्म हो जाए तो बताना मुझे अपने साइड का भी ध्यान रखना है। यह बेहद शर्मनाक था। उन्होंने कई बार हमारे सिर को अपने सीने से दबाया, जो बिल्कुल मंजूर नहीं है।'
जहांआरा ने कहा कि उन्होंने इन घटनाओं की पूरी जानकारी बीसीबी सीईओ को एक ऑब्जर्वेशन लेटर में दिया था। लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पूर्व सेलेक्टर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंजुरुल इस्लाम, जो इस समय चीन में हैं, ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि यह सब मनगढंत है। बाकी खिलाड़ी भी बता सकते हैं कि मैं कैसा व्यक्ति हूं।'
बीसीबी मामले की जांच करेगा
बीसीबी कर्मचारी सरफराज बाबू ने भी जहांआरा के आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह एक मृत व्यक्ति (तौहीद महमूद) को भी इसमें घसीट रही हैं। उनके पास कोई सबूत नहीं है।' इस बीच बीसीबी उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने कहा, 'हमें इन आरोपों की जानकारी है। मामला गंभीर है और अगर जरूरत पड़ी तो बोर्ड इसकी औपचारिक जांच करेगा।'
