Bangladesh cricket: भारत के खिलाफ 15 महीने खेला था आखिरी मैच, अब होगी बांग्लादेश टीम में वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल

Shakib Al Hasan comeback: शाकिब अल हसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी।
Shakib Al Hasan comeback: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रहे बड़े विवाद के बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को शाकिब को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया। इस फैसले को शाकिब के अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए नई उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा, खासकर तब जब बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया।
शाकिब को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता से विदाई के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया था। वह अवामी लीग के सांसद भी रह चुके हैं, जिस वजह से उनका क्रिकेट भविष्य राजनीतिक घटनाक्रम से भी प्रभावित हुआ। अब बीसीबी के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि बोर्ड शाकिब की राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार है।
शाकिब अल हसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीबी अधिकारियों ने साफ कहा कि शाकिब के लिए टीम के दरवाजे बंद नहीं हैं। एक बोर्ड अधिकारी ने कहा, 'अगर शाकिब उपलब्ध हैं और जहां भी मैच खेले जाएंगे वहां खेलने के लिए फिट हैं, तो उन्हें टीम चयन के लिए जरूर देखा जाएगा।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि बोर्ड उन्हें अन्य टूर्नामेंट खेलने के लिए एनओसी भी देगा।
शाकिब ने अक्टूबर 2024 में पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था
शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 447 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में 14730 रन बना चुके हैं। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने बांग्लादेश को अनगिनत मैच जिताए हैं।
शाकिब पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह अपना करियर घरेलू मैदान पर खेलकर खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं बांग्लादेश लौटने की उम्मीद में ही अब तक खेल रहा हूं। मेरी कोशिश है कि फिट रहूं और घर पर संन्यास लूं।' शाकिब का प्लान है कि वह बांग्लादेश में एक पूरा टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलें और फिर फैंस के सामने विदाई लें।
बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर
इसी बीच, टी20 वर्ल्ड कप विवाद में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। भारत में खेलने से इनकार करने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है। ऐसे माहौल में शाकिब की वापसी को लेकर BCB का रुख यह संकेत देता है कि बोर्ड अब क्रिकेटिंग फैसलों को प्राथमिकता देना चाहता है और अपने सबसे बड़े सितारे को सम्मानजनक विदाई देने के मूड में है।
