एशिया कप 2025: 13 दिन 3 बड़े झटके, पाकिस्तान चित- भारत चैंपियन; BCCI ने टीम को किया मालामाल

एशिया कप 2025 फाइनल: भारत का दबदबा, पाकिस्तान पर जीत और ₹21 करोड़ का इनाम
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना दबदबा साबित कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ₹21 करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा– “3 झटके। शानदार वापसी। एशिया कप चैंपियन। संदेश साफ है। टीम और स्टाफ के लिए ₹21 करोड़ का इनाम।”
3 blows.
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
0 response.
Asia Cup Champions.
Message delivered. 🇮🇳
21 crores prize money for the team and support staff. #AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/y4LzMv15ZC
भारत का उतार-चढ़ाव भरा सफर, तिलक बने हीरो
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और स्कोर 20/3 हो गया। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौटे। पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखने लगा, लेकिन तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ अहम साझेदारियां निभाईं और अंत तक नाबाद 69 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने विजयी रन जड़ा और भारत ने एशिया कप पर कब्जा किया।
गेंदबाजों का कमाल, पाकिस्तान की पारी ढही
इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत की और साहिबजादा फरहान व फखर जमान ने 84 रन की साझेदारी की। फखर ने 57 रन बनाए, लेकिन 113/1 के बाद पूरी टीम 146 पर सिमट गई।
कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके।
Undefeated ✅
— BCCI (@BCCI) September 29, 2025
Dominating ✅
Victorious ✅#TeamIndia's #AsiaCup2025 campaign was pure mastery 🏆 😎 pic.twitter.com/kkM1jM7gtD
पाकिस्तान को 13 दिन में तीन झटके
भारत ने सिर्फ 13 दिनों में पाकिस्तान को तीन बार हराकर क्रिकेट की दुनिया में जोरदार संदेश दिया –
- 14 सितंबर: पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया और मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर उन्हें शर्मिंदा भी किया।
- 23 सितंबर: सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर करारी हार दी।
- 28 सितंबर: फाइनल में भारत ने शान से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को तीसरा बड़ा झटका दिया और एशिया का सरताज बना।
जश्न में डूबा भारत
यह जीत भारत की पाकिस्तान पर लगातार तीसरी सफलता है और तिलक वर्मा हर बार टीम के हीरो साबित हुए। सोशल मीडिया पर #AsiaCup2025 और #TeamIndia ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट प्रेमियों ने इस ऐतिहासिक जीत को यादगार करार दिया।
