Asian Games 2018: भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता कांस्य पदक, बोपन्ना-दिविज की जोड़ी फाइनल में
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारतीय भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एक मेडल और पक्का किया।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एक मेडल और पक्का किया। रैना ने महिला एकल सेमीफाइनल में कांस्य पदक जीता है।
#AsianGames2018 : Indian tennis player Ankita Raina wins bronze in Women's Singles semi final. India has won 4 gold, 3 silver and 9 bronze medals. pic.twitter.com/VLSi0mgRzD
— ANI (@ANI) August 23, 2018
#AsianGames2018 : India's Rohan Bopanna & Divij Sharan beat Japan's K Uesugi & S Shimabukuro to enter Tennis Men's Doubles final. pic.twitter.com/bCB47WF3xt
— ANI (@ANI) August 23, 2018
25 वर्षीय रैना ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी हालांकि बीच में चोटिल होने के कारण वह अपनी लय कायम नहीं रख पाई। इस वजह से पहले सेट में वह 4-6 से हार गईं।
फिर इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने कड़ा संघर्ष करना पड़ा और अंत में 6-7 से हारकर उन्हें खेल का दूसरा सेट और मैच दोनों गंवाना पड़ा। इससे पहले बुधवार को उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग की इउडिस वॉन्ग चॉन्ग को 6-4, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया था।
वहीं दूसरी तरफ भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जापान के के यूसुगी और एस शिमाबुकुरो को हराकर पुरुषों के डबल्स टेनिस फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि भारत ने अबतक 4 स्वर्ण, 3 रजत और 9 कांस्य पदक समेत कुल 16 मेडल जीत चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App