एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने निशानेबाज सौरभ चौधरी, बनाया नया..

एशियन गेम्स में गोल्ड के बाद अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने निशानेबाज सौरभ चौधरी, बनाया नया..
X
एशियन गेम्स 2018 के स्वर्ण पदक विजेता पिस्टल शूटर सौरभ चौधरी ने गुरुवार को चांगवोन में आईएसएसएफ शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

एशियन गेम्स 2018 के स्वर्ण पदक विजेता पिस्टल शूटर सौरभ चौधरी ने गुरुवार को चांगवोन में आईएसएसएफ शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

16 वर्षीय सौरभ जिन्होंने 581 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में क्वालीफाई किया था, लेकिन फाइनल में एक नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा- मुझे माफ कर दो, मुझ पर बैन न लगाना!

उन्होंने 245.5 के कुल स्कोर के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि 16 साल के सौरभ ने हाल में इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं दूसरी तरफ एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अर्जुन सिंह चीमा ने 218 स्कोर के साथ उसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि कोरिया के होजिन लिम ने सिल्वर मेडल जीता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story