IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खिलाड़ी को छोड़ इस खूबसूरत लड़की को देखने लगे सभी, देखें तस्वीरें
एशिया कप 2018 में सुपर फोर का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मैच के दौरान कैमरामैन ने कई खूबसूरत लड़कियों का फोटो अपने कैमरे में कैद किया।

एशिया कप 2018 में सुपर फोर का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिया है।
इस टूर्नामेंट में मैच के दौरान कैमरामैन ने कई खूबसूरत लड़कियों का फोटो अपने कैमरे में कैद किया। हालांकि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान एक खूबसूरत पाकिस्तानी फैन्स ने अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना लिया है।
इसे भी पढ़ें: पिता के निधन पर पहली बार बोले विराट कोहली, कहा सब कुछ खत्म हो..सिर्फ बचा था..
Cameramen needs appreciation for discovering her in every match #PakvsInd pic.twitter.com/rIYggazjrd
— Alia Awaan (@AliaAwaaan) September 23, 2018
#PakvsInd
— Gaurav Sharma (@gaurav_sharma78) September 23, 2018
Guess what ? Lucky charm for india 😍😍😍 again spotted today 😘😘😘 pic.twitter.com/ro8Ur3TXuZ
Pakistan's Only Contribution To Today's Match 😍🙏#INDvsPAK #INDvPAK #PAKvIND #PAKvsIND pic.twitter.com/z9pIp7W4xG
— Clay Jensen ᶻᵉʳᵒ (@iamtnvr_) September 19, 2018
वही वायरल गर्ल एक फिर आज भारत पाकिस्तान मैच के दौरान नजर आई जिसे कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद किया। बता दें कि एशिया कप 2018 में दुबई में कई खूबसूरत लड़कियां मैदान में अपनी टीम को चीयर करती नजर आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App