#ENGvIND: ऋषभ पंत ट्रेंट ब्रिज में कर सकते हैं अपना टेस्ट डेब्यू, इस खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में संघर्ष कर रही है और तीसरे टेस्ट में एक बार फिर टीम में कुछ बदलाव देखने को देखेगा।

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में संघर्ष कर रही है और तीसरे टेस्ट में एक बार फिर टीम में कुछ बदलाव देखने को देखेगा। जिस तरह दिनेश कार्तिक ने चार पारियों में अब तक खेला है उससे ऐसा लग रहा है कि यह मैच निश्चित रूप से ऋषभ पंत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच हो सकता है।
6 या 7 नंबर पर पंत निश्चित रूप से बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती देंगें। हालांकि अभी केवल इसके लिए उम्मीद ही किया जा सकता है। कार्तिक का खराब प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा है क्योंकि उन्होंने वार्म अप मैच में 80 रनों की पारी खेली थी और लोगों को लगा था कि वह इस दौरे पर अपने टेस्ट करियर में काफी अच्छा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने बताया उन्हें कब मिली असली आजादी, VIDEO में देखें तिरंगे के रंग में लिपटकर क्या कहा
कार्तिक का चार पारियों में स्कोर 0, 20,1 और 0 रन रहा है। उन्होंने विकेटकीपिंग में भी दस्ताने के साथ काफी संघर्ष किया है। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के हालिया दौरे पर भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ भी उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App