सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया शूटरों का वीडियो, इस पंजाबी गाने पर हाथ में पिस्टल लेकर करते दिखे डांस
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीसरे शूटर अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) को गिरफ्तार किया तो उसके बाद शूटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो गया।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के 35 दिन बाद जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीसरे शूटर अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) को गिरफ्तार किया तो उसके बाद शूटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो गया। इस वीडियो में शूटर एक कार में बैठे हुए हैं और इतना ही नहीं हत्या के बाद पंजाबी गाना बजाते हुए हाथों में पिस्टल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में मूसेवाला के हत्यारे खूब जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं मस्ती में ये लोग हवा में हथियार भी लहरा रहे हैं। शूटर कार में बैठकर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। लॉरेंस विश्नोई के दो अन्य शूटरों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया और दोनों से पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | In a viral video, Sidhu Moose Wala's murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak brandished guns in a vehicle pic.twitter.com/SYBy8lgyRd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
एक तरफ जहां पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। तो वहीं हत्या के बाद का वीडियो आरोपियों के हौसले बुलंद कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मूसेवाला की हत्या के बाद कैसे ये शूटर जश्न मनाते हुए फरार हो जाते हैं। हत्याकांड के बाद पुलिस दिन रात पूछताछ करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी। तो दूसरी तरफ पुलिस के डर के बावजूद ये आरोपी वीडियो बना रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में शूटर अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी और सचिन भिवानी कैसे हाथों में हथियार लिए मस्ती और डांस कर रहे हैं। 5 राज्यों की पुलिस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में दिन रात लगे रहने का दावा कर रही है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, एक-एक कर सभी शूटर और उनके साथी पंजाब और दिल्ली पुलिस की गिरफ्त आ चुके हैं। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।