Poonch Encounter: पुंछ सेक्टर में आतंकी हमला, बारूदी सुरंग बनाकर दिया घटना को अंजाम, 5 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर (ammu Kashmir) के पुंछ सेक्टर (Poonch Encounter) में आतंकवादियों ने एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। इस घटना में जेसीओ समेत 5 जवान शहीद बताए जा रहे हैं।
X
Anuj SindhuCreated On: 11 Oct 2021 8:41 AM GMT
जम्मू कश्मीर (ammu Kashmir) के पुंछ सेक्टर (Poonch Encounter) में आतंकवादियों ने एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। जहां बारूदी सुरंग बिछाकर सेना की पेट्रोल पार्टी को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। शुरुआती खबर के मुताबिक, इस घटना में जेसीओ समेत 5 जवान शहीद बताए जा रहे हैं।
J-K: JCO, 4 soldiers lost their lives during counter-terrorist operation in Pir Panjal ranges
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/LL3jAEQN5h
#CounterTerroristOperation pic.twitter.com/SAbprRLLjA
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ हो गई। जारी मुठभेड़ के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और 4 सेना के जवान शहीद हो गए। इस पूरी घटना को बारूदी सुरंग बनाकर अंजाम दिया गया है।
Next Story