पीएम मोदी ने इन 7 महिलाओं को सौंपी अपने ट्विटर की कमान, आप भी पढ़े उनके संघर्ष की कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सात महिलाओं को अपने ट्विटर हैंडल की कमान सौंपा। जिसके जरिए इन सभी महिलाएं अपने जीवन की घटित कहानी को साझा कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सात महिलाओं को अपने ट्विटर हैंडल की कमान सौंपा। मोदी ने उन महिलाओं को अपना ट्विटर हैंडल सौंपा है, जो कठिन परिस्थितियों के दौर में तमाम क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है।
इस ट्विटर हैंडल के जरिए सातों महिलाएं अपनी जीवन से जुड़ी कठिन परिस्थितियों की कहानी को साझा कर रही है। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल की जिम्मेदारी स्नेहा मोहन दास के बाद मालविका अय्यर ने कमान संभाला है। जहां उन्होंने अपनी जीवन से जुड़ी कहानी को साझा कर रही है, जो सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा की स्रोत बनेगा।
I'm signing off from my account now and I'll be tweeting from the honourable Prime Minister of India Shri @narendramodi 's account.
— Dr. Malvika Iyer (@MalvikaIyer) March 8, 2020
Thank you for your love and support. Happy Women's Day! #SheInspiresUs https://t.co/fl3QjyZ5yQ
मालविका ने ट्विटर के जरिए बताया कि महज 13 साल की उम्र में बीकानेर बलास्ट में अपने दो हाथ गंवा दिए थे। साथ ही इस धमाके में पैर भी गंभीर तरीके से जख्मी हो गया था। इस घटना के बाद उनका पूरा जीवन उथल- पुथल कर रह गया। लेकिन इस बीच उन्होनें अपनी हिम्मत को टुटने नहीं दिया।
दोनों हाथों को खोकर एक मिशन की राह पर निकल पड़ी, जो आज दिव्यांग लोगों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। पीएम मोदी के साइन ऑफ होने के बाद फूड बैंक इंडिया की स्नेहा मोहन दास ने उनका ट्वटिर हैंडल संभाला। जहां अपनी जीवन से जुड़ी कहानी को साझा की।