Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जम्मू-कश्मीर: रामबन में पुलिस चौकी पर देसी बम फेंका गया, अलर्ट जारी

बता दें कि इस साल जुलाई में सुरक्षा बलों ने रामबन जिले में एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए थे।

जम्मू-कश्मीर: रामबन में पुलिस चौकी पर देसी बम फेंका गया, अलर्ट जारी
X

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में मंगलवार तड़के एक पुलिस चौकी पर बम से हमला किय। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है, सिक्योरिटी फोर्स हाईअलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बजे गूल इलाके (Gool area) में पुलिस चौकी पर देसी बम (Country-Made Bomb) फेंका गया। इस बीच जिले में अलर्ट (Alert) जारी कर दिया गया है। जम्मू एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि एसओजी और सेना की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बता दें कि इस साल जुलाई में सुरक्षा बलों ने रामबन जिले में एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए थे। राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान बनिहाल में बुजला-खारी बेल्ट की ऊंचाई पर शुरू किया गया था, जिसके कारण हडवगन-सेरनिहाल जंगल में ठिकाने का पता चला था।

अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने एक फ्रेगमेंटेशन ग्रेनेड, 35 राउंड एके राइफल, सात पाइक राउंड, दो मैगजीन, सात पिस्टल राउंड, दो टिफिन बॉक्स, एक केरोसिन स्टोव, एक रेडियो सेट, एक यूबीजीएल, बर्तन, 1 किलो विस्फोटक, पॉलीथिन, स्टील कंटेनर में दो किलो विस्फोटक सामग्री, एक कैसेट प्लेयर, तार के साथ आईईडी उपकरण और एक पाउच जैसी सामग्री जब्त की थी। उन्होंने बताया था कि सारा गोला बारूद जंग लगा हुआ था और बहुत पुराना लग रहा था।

और पढ़ें
Next Story