Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल प्रदेश: शिमला में भारी बारिश के बीच भूस्खलन, एक लड़की की मौत- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

शिमला पुलिस (Shimla Police) ने बताया कि भूस्खलन की चेपट में आकर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलबे की चपेट में कुछ वाहन भी आए।

हिमाचल प्रदेश: शिमला में भारी बारिश के बीच भूस्खलन, एक लड़की की मौत- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
X

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के धाली इलाके (Dhali Area) में भारी बारिश के बीच भूस्खलन (Landslide) से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। भूस्खलन के दौरान लड़की सड़क किनारे सो रही थी। वह मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई। लड़की की उम्र महज 14 साल बताई जा रही है। शिमला पुलिस (Shimla Police) ने बताया कि भूस्खलन की चेपट में आकर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलबे की चपेट में कुछ वाहन भी आए।

जानकारी के अनुसार, ढल्ली टनल के करीब पेट्रोल पंप के सामने ये भूस्खलन हुआ है। दरअसल, हरियाणा के सतपाल की 14 साल की बेटी करीना की भूस्खलन के चलते मौत हुई है। साथ ही 16 वर्षीय बहन आशा और 24 वर्षीय कुलविंदर घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, ये परिवार शिमला में कबाड़ उठाने का काम करता था और सड़क किनारे तंबू लगाकर रहता था। घटना में 2 गाड़ियां भी चपेट में आई हैं। बता दें कि शिमला में आधी रात से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण लैंडस्लाइड का खतरा अधिक बना हुआ है। जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है, वहां सड़क को चौड़ा करने के लिए कुछ समय पहले ही कटिंग की गई थी। प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।

गरज के साथ बारिश होने की संभावना

शिमला में भारत मौसम विज्ञान केंद्र (India Meteorological Center) के अनुसार, बुधवार (6 जुलाई) को शिमला, सोलन, सिरमौर (Sirmour), बिलासपुर, हमीरपुर (Hamirpur), मंडी और ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है।

और पढ़ें
Next Story