Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास के बाहर सुरक्षाकर्मी ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला को मारकर की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के पार्क सर्कस इलाके में मौजूद बांग्लादेश दूतावास (Bangladesh Embassy) के सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार को अचानक अपनी आटोमेटिक राइफल (automatic rifle) से अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) कर दी।

कोलकाता में बांग्लादेश दूतावास के बाहर सुरक्षाकर्मी ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला को मारकर की आत्महत्या
X

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के पार्क सर्कस इलाके में मौजूद बांग्लादेश दूतावास (Bangladesh Embassy) के सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार को अचानक अपनी आटोमेटिक राइफल (automatic rifle) से अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) कर दी। इस दौरान सड़क से गुजर रही एक स्कूटी सवार महिला को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मी (security personnel) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वही एक चश्मदीद ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग (security personnel fired indiscriminately) की। सुरक्षाकर्मी कम से कम 8-10 राउंड फायरिंग की। पहले उसने एक बाइकर सवार को निशाना बनाया वह किसी तरह बच गया। इसके बाद उसने एक महिला को निशाना बनाकर फायर किया। जहां गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने खुद को भी गोली मार ली।

अचानक हुई इस फायरिंग की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखकर सुरक्षाकर्मी की फायरिंग के पीछे वजह तलाशने की कोशिश कर रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई।

पुलिस के अनुसार अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलवा इस घटना में मृतक पुलिसकर्मी की पहचान चोदुप लेपचा (Chodup Lepcha) नाम से है। वह दार्जिलिंग (Darjeeling) के रहने वाला थे और आर्म्स पुलिस (Kolkata Police) की 5वीं बटालियन में कार्यरत थे।

पुलिस (Kolkata Police) के मुताबिक मृतक सुरक्षाकर्मी शायद मानसिक अवसाद से पीड़ित था। यह घटना दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच घटी। वहीं सुरक्षाकर्मियों समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में स्कूटी पर सवार महिला के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में जुटी हुई हैं।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

फौज़िया, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में मास्टर का कोर्स किया है। इस कोर्स दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लिया। विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया हैंडल किया और बतौर कंटेंट राइटर काम किया। इसके साथ विश्वविद्यालय कि सम्मुख मैगजीन के लिए लिखा। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में लाफस्टाइल बिट पर काम कर रही हूं।


Next Story