राज्यपाल के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे, कांग्रेस ने भी किया कटाक्ष, कहा- 'हम दो' के आदेश का पालन...
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल पर "हिंदुओं को विभाजित करने" का आरोप लगाते हुए कहा कि यह टिप्पणी 'मराठी मानुस' और मराठी गौरव का अपमान है।

कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari,) के मुंबई को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा। पार्टी ने आरोप लगाया कि कोश्यारी सिर्फ इसलिए कुर्सी पर बैठे हैं क्योंकि 'हम दो' के आदेशों का ईमानदारी से पालन करते रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कोश्यारी के बयान का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ''इनका नाम 'कोश्यारी' है।
लेकिन राज्यपाल के तौर पर वह जो कहते और करते हैं उसमें जरा भी 'होशियारी' नहीं है। वह कुर्सी पर इसलिए बैठे हैं क्योंकि हम 'दो' के आदेश का ईमानदारी से पालन करते हैं।" कांग्रेस अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कटाक्ष करने के लिए 'हम दो' शब्द का इस्तेमाल करती है। वही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधा।
Maharashtra Governor has insulted Marathis: Uddhav Thackeray
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zv5Fw0zZwa#UddhavThackeray #bhagatsinghkoshyari #Marathi pic.twitter.com/2wB3MsBxvJ
उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल पर "हिंदुओं को विभाजित करने" का आरोप लगाते हुए कहा कि यह टिप्पणी 'मराठी मानुस' और मराठी गौरव का अपमान है। माफी की मांग करते हुए ठाकरे ने कहा, "सरकार को तय करना चाहिए कि उन्हें घर वापस भेजा जाए या जेल।" उन्होंने कहा, 'अब जो नए हिन्दू बने हैं, उन सत्ताधारी हिंदुओं से पूछना चाहता हूं। मैं जानबूझकर यह कह रहा हूं क्योंकि उनके अनुसार मैंने हिंदुतव छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने शुक्रवार को कहा था कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाता है, तो शहर के पास न तो पैसा होगा और न ही वित्तीय राजधानी का दर्जा। मुंबई में एक कार्यक्रम में कोश्यारी ने कहा, "मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर महाराष्ट्र (Maharashtra), खासकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं होंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी।

Fauzia
फौज़िया, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म में मास्टर का कोर्स किया है। इस कोर्स दौरान विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में भाग लिया। विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया हैंडल किया और बतौर कंटेंट राइटर काम किया। इसके साथ विश्वविद्यालय कि सम्मुख मैगजीन के लिए लिखा। वर्तमान समय में मैं Haribhoomi.com में लाफस्टाइल बिट पर काम कर रही हूं।