धोखाधड़ी मामला: CBI ने कारोबारी जतिन मेहता के ठिकानों पर की छापेमारी, 9 एफआईआर दर्ज
बैंक धोखाधड़ी मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में कारोबारी जतिन मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की है।

धोखाधड़ी मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में कारोबारी जतिन मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की है। जतिन मेहता अहमदाबाद और मुंबई में फॉरएवर प्रेशियस ज्वैलरी और डायमंड्स लिमिटेड कंपनी के निदेशक में से एक हैं। जतिन मेहता के अलावा सीबीआई ने निदेशक रमेश पारेख के परिसरों की भी ने तलाशी ली है।
CBI has registered three more FIRs against Jatin Mehta & others including a foreign national in connection with over Rs. 700 crore bank fraud case. In total, CBI has registered nine FIRs against Jatin Mehta and others, probing bank fraud worth Rs 2100 crore. https://t.co/8Q7Hn59pqB
— ANI (@ANI) June 11, 2019
Total nine locations have been searched by CBI, including the premises of Ravichandran Ramasamy in Coimbatore & the premises of the Director of Bombay Diamonds Company, in Thane. https://t.co/8Q7Hn59pqB
— ANI (@ANI) June 11, 2019
सीबीआई द्वारा कुल नौ स्थानों की तलाशी की गई है, जिसमें कोयंबटूर में रविचंद्रन रामासामी का स्थान और ठाणे में बॉम्बे डायमंड्स कंपनी के निदेशक का परिसर भी शामिल है।
सीबीआई ने जतिन मेहता और अन्य लोगों के खिलाफ एक विदेशी नागरिक सहित तीन और एफआईआर दर्ज की हैं। 700 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी मामले में कुल मिलाकर, सीबीआई ने जतिन मेहता और अन्य के खिलाफ नौ एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें 2100 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App