Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Amit Shah in Telangana: बीआरएस, AIMIM और कांग्रेस पर भड़के अमित शाह, बताया ये तीनों 2G, 3G और 4G पार्टियां...

Amit Shah Telangana Rally: तेलंगाना के हैदराबाद में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम को वंशवादी पार्टी बताया।

Amit Shah in Telangana said BRS AIMIM and Congress 2G 3G and 4G parties in Hyderabad
X

केंद्रीय गृह मंत्री शाह तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए।

Amit Shah In Telangana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि KCR, ओवैसी AIMIM और कांग्रेस ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है। इसके आगे उन्होंने कहा कि 2G का मतलब है 2 जनरेशन, KCR और KTR, 3G का मतलब है 3 जनरेशन, ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है कांग्रेस पार्टी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी। भाजपा न 2G है, न 3G है और न 4G है। भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है।

'ये चुनाव तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करेगा'

गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव सिर्फ हमारे उम्मीदवारों को विधायक बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करेगा। शाह ने आगे कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने तेलंगाना को रजाकारों और निजामों से मुक्त कराने का फैसला किया था। वहीं, केसीआर ने ओवैसी के प्रभाव में आकर हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने से इनकार कर दिया। हमने तय किया है कि तेलंगाना में बीजेपी सरकार बनने के बाद हर 17 सितंबर को हम अपने शहीदों के सम्मान में हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे।

बीजेपी ने घोषणा पत्र में ये ऐलान किया

गृह मंत्री ने तेलंगाना में बीजेपी के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर कहा कि किसानों का बोझ कम करते हुए तेलंगाना की बीजेपी सरकार पीएम फसल बीमा योजना का प्रीमियम देगी। भाजपा की ओर से तेलंगाना की महिलाओं को प्रति वर्ष 4 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। बता दें कि 18 नवंबर को बीजेपी ने तेलंगाना में अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें धर्म के आधार पर आरक्षण को खत्म कर समान नागरिक संहिता लागू करने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में रामलला के दर्शन कराने समेत कई वादे किये गए हैं। अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया है वो पूरा किया है, हम हमेशा वादों पर खरे भी रहे हैं और पूर्ण बहुमत मिलने पर वादा पूरा किया।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan में विपक्षी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी, कहा- घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म कर रहे...

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

विपिन यादव हरिभूमि में बतौर सब एडिटर पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीतिक और क्राइम की खबरों को लिखना और पढ़ना बेहद पसंद करते है। वे मूलरुप से अम्बेडकर नगर (यूपी) के रहने वाले हैं। उन्होंने स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय व परास्नातक की पढ़ाई महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र से की है।


Next Story