हाइवे पर चलना महंगा: सरकार ने लोकसभा चुनाव बाद बढ़ाई टोल टैक्स की दरें, जानें जबलपुर-भोपाल हाइवे पर कितने रुपए लगेंगे?

NCR Toll Rates
X
फरीदाबाद से पलवल जाना पड़ेगा महंगा।
Toll Tax Rate Increase: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) ने टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी। सोमवार, 3 जून से वाहन चालकों को 5% तक ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। जबलपुर-भोपाल मार्ग स्थित विशनखेड़ा टोल प्लाजा पर 40 रुपए देने होंगे।  

Toll Tax Rate Increase: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। वाहन चालकों को सोमवार, 3 जून से सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। जबलपुर-भोपाल नेशनल हाइवे-12 स्थित विशनखेड़ा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को अब 40 रुपए देने होंगे।

हाईवे यूजर फीस सालाना संशोधन के तहत टोल टैक्स की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होनी चाहिए थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इनमें बढ़ोत्तरी संभव नहीं हो पाई। चुनाव समाप्त होते ही सरकार ने टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी।

सोनकच्छ टोल प्लाजा पर 95 रुपए
टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरों के अनुसार, जबलपुर-भोपाल पर रायसेन के सेहतगंज टोल प्लाजा में एक तरफ के 50 रुपए और दोनों तरफ की यात्रा के लिए 80 रुपए देने होंगे। जबकि, सोनकच्छ टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ‌95 रुपए तक चुकाने पड़ेंगे।

UP के इन हाईवे पर महंगा टोल टैक्स
मेरठ बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम 45 रुपए और सबसे ज्यादा 295 रुपए टैक्स चुकाना पड़ेगा। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 90 रुपए से 890 रुपए तक टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर कार चालकों को बड़ौरी टोल प्‍लाजा पर 55 रुपए और कटोघन टोल प्‍लाजा में 40 रुपए ज्‍यादा देने पड़ेंगे।

टोल टैक्स से दोपहिया वाहन चालकों का छूट
टोल टैक्स भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत आने वाले इंटरस्टेट एक्सप्रेस-वे, नेशनल और स्टेट हाईवे पर वाहन चालकों से वसूला जाने वाला एक तरह का शुल्क है, जिससे सड़कों में मेंटीनेंस व रखरखाव में खर्च किया जाता है। टोल टैक्स वसूली का जिम्मा सड़क मेंटीनेंस से जुड़ी कंपनियों को सौंपी जाती है। टोल शुल्क से दोपहिया वाहन चालकों को छूट दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story