पाकिस्तान से रिश्ता खत्म: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम, सिंधु जल समझौते पर रोक, केंद्र ने लिए 5 बड़े फैसले

Pahalgam terror attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। 2 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए गए। सीसीएस की बैठक में क्या कुछ फैसले लिए गए इसके बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने लिए पांच बड़े फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सीसीएस की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच प्रमुख निर्णयों की घोषणा की, जो भारत-पाक संबंधों में नया मोड़ ला सकते हैं।
1. सिंधु जल समझौता (1960) पर रोक
भारत ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक झटका देते हुए 1960 की सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। यह कदम पाकिस्तान की कृषि और बिजली उत्पादन को सीधे प्रभावित करेगा, क्योंकि अब भारत पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) के पानी का पूरा उपयोग कर सकेगा।
2. अटारी बॉर्डर बंद
व्यापार और यातायात के प्रमुख मार्ग अटारी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। वैध वीजा धारकों को 1 मई तक वापस जाने की अनुमति होगी, जिसके बाद यह रूट पूरी तरह बंद हो जाएगा।
3. SAARC वीजा छूट रद्द
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को समाप्त कर दिया गया। मौजूदा वीजा धारकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा, जो द्विपक्षीय लोगों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध के समान है।
4. पाकिस्तानी रक्षा सलाहकारों को भारत छोड़ने का आदेश
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को 'अवांछित' घोषित कर उन्हें 7 दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया गया, जो द्विपक्षीय रक्षा संपर्क को पूरी तरह समाप्त कर देगा।
5. भारतीय रक्षा सलाहकारों की वापसी
भारत ने अपने उच्चायोग (इस्लामाबाद) से तीनों सेनाओं के सलाहकारों को वापस बुलाने का निर्णय लिया, जिससे दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर के सभी संपर्क समाप्त हो गए हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई। CCS को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य घायल हुए थे। CCS ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की।"
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misry says, "The Cabinet Committee on Security (CCS) met this evening under the Chairmanship of the Prime Minister. The CCS was briefed in detail on the terrorist attack on 22 April 2025 in Pahalgam, in which 25 Indians and one Nepali… pic.twitter.com/QNnlgOX6ZP
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए गए
विदेश सचिव ने कहा, "नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाते हैं। सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी दोनों उच्चायोगों से वापस बुलाया जाएगा। 01 मई 2025 तक और कटौती करके उच्चायोगों की कुल संख्या को वर्तमान 55 से घटाकर 30 कर दिया जाएगा।"
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misry says, "The Defence/Military, Naval and Air Advisors in the Pakistani High Commission in New Delhi are declared Persona Non Grata. They have a week to leave India. India will be withdrawing its own Defence/Navy/Air Advisors from the… https://t.co/qGEQUfHwlZ pic.twitter.com/yziqd7PLtI
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam terror attack LIVE
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री आवास 7 एलकेएम से रवाना हुए। यह बैठक 2 घंटे से अधिक समय तक चली।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah leaves from 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, after attending the meeting of the Cabinet Committee on Security
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The meeting lasted for over 2 hours. pic.twitter.com/VMt3MBNmh5
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं। बैठक की कुछ तस्वीरें साामने आई हैं।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS).
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Union HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar and others officials are present. pic.twitter.com/zXv9TohVz3
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आवास 7 LKM पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, for a meeting of the Cabinet Committee on Security.#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/l083XPYcCV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक के लिए अपने आवास से निकलकर प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए।
#WATCH | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh leaves from his residence and heads to 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, for a meeting of the Cabinet Committee on Security.#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/jFHe5xNarV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
