Warts on Neck: गले के आसपास उभर आए हैं मस्से? 4 बीमारियों की शुरुआत का हो सकते हैं संकेत

causes of warts around neck
X

गले के आसपास मस्से होने के कारण।

Warts on Neck: गले के आसपास मस्से उभर आना कई बार सामान्य होता है। लेकिन कई स्थितियों में ये गंभीर बीमारियों की शुरुआत का संकेत भी देते हैं।

Warts on Neck: गले या गर्दन के आसपास अचानक मस्सों का उभर आना कई लोगों को आम स्किन प्रॉब्लम लग सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटे-छोटे उभार कभी-कभी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं? खासतौर पर जब ये मस्से धीरे-धीरे बढ़ने लगें, रंग बदलें या खुजली व जलन पैदा करें, तो इन्हें नजरअंदाज करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

स्किन पर आने वाले मस्से केवल बाहरी समस्या नहीं होते, बल्कि ये शरीर के इम्यून सिस्टम, हार्मोन बैलेंस या वायरल इंफेक्शन का नतीजा भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि गले के पास निकलने वाले मस्से बीमारियों का संकेत हो सकते हैं, और किन लक्षणों को देखकर डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।

4 बीमारियों का दे सकते हैं संकेत

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस इंफेक्शन: गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर अचानक मस्से उभरना HPV वायरस के कारण हो सकता है। यह एक आम वायरस है जो स्किन कॉन्टैक्ट से फैलता है और स्किन पर वॉर्ट्स या टैग्स के रूप में उभरता है। अगर मस्से तेजी से फैल रहे हैं या खुजली कर रहे हैं, तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। यह वायरस कुछ मामलों में सर्वाइकल या ओरल कैंसर का कारण भी बन सकता है।

डायबिटीज: डायबिटीज के मरीजों में शरीर की त्वचा पर कई बदलाव देखे जाते हैं, जिनमें से एक है गर्दन और बगल के आसपास मस्सों का उभरना। हाई ब्लड शुगर के कारण स्किन की कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं, जिससे स्किन टैग्स बन सकते हैं। अगर आपको बार-बार मस्से हो रहे हैं और थकान, प्यास ज्यादा लगना जैसे लक्षण हैं, तो ब्लड शुगर टेस्ट कराना चाहिए।

थायरॉइड असंतुलन: हाइपोथायरॉइडिज्म या हाइपरथायरॉइडिज्म दोनों ही स्थितियों में स्किन पर बदलाव देखने को मिलते हैं। खासकर महिलाओं में गर्दन के आस-पास मस्सों का बार-बार निकलना थायरॉइड हार्मोन असंतुलन का संकेत हो सकता है। इसके साथ अगर वजन तेजी से बढ़ रहा है या बाल झड़ रहे हैं, तो थायरॉइड टेस्ट करवाना जरूरी है।

हार्मोनल बैलेंस का बिगड़ना: टीनएज होना, प्रेग्नेंसी या मेनोपॉज़ के दौरान हार्मोन में बदलाव होना आम है, लेकिन इसके कारण भी गर्दन पर मस्से दिखाई दे सकते हैं। एस्ट्रोजन या प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन के असंतुलन से स्किन की कोशिकाएं अचानक बढ़ने लगती हैं, जिससे मस्से बनते हैं।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story