क्या आप जल्द थकान महसूस करने लगते हैं, इन संकेतों पर रखें नजर
haribhoomi.comCreated On: 24 April 2014 12:00 AM GMT

सूर्य की रोशनी में कम जाना हो सकता है एनीमिया का कारण
सूर्य की रोशनी तथा विटामिन डी के निम्र स्तर बच्चों में एनीमिया का खतरा बढ़ा देते हैं। जॉन होपकिन्स चिल्ड्रन्स सैंटर द्वारा करवाई गई एक शोध में बच्चों में दोनों स्थितियों के बीच एक संपर्क सूत्र देखा गया। शोधकर्ताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार के मैकेनिज्म विटामिन डी तथा एनीमिया के मध्य संपर्क के कारण हो सकते हैं जिनमें बोन मैरो में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण पर विटामिन डी का प्रभाव शामिल है। इसके साथ ही इसकी इम्यून इन्फलामेशन को नियंत्रित करने की योग्यता भी प्रभावित हो सकती है जो एनीमिया का ही एक सहायक रोग है।
Next Story