Rashmika Mandanna: बारिश का मजा लेती रश्मिका मंदाना, पर्पल टॉप और पीली छतरी में आईं नजर

बारिश की फुहारें जहां आम दिनों को भी खास बना देती हैं, वहीं जब किसी सेलिब्रिटी का सिंपल और नेचुरल लुक इस मौसम में देखने को मिले, तो फैंस की नजरें थम जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को मुंबई की बारिश में स्पॉट किया गया। न तो हाई ग्लैमर, न कोई मेकअप, फिर भी रश्मिका की सादगी और मासूम मुस्कान ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया। पर्पल रंग के टॉप और कैजुअल डेनिम जींस में रश्मिका का लुक हर किसी को रिफ्रेशिंग लगा।
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हमेशा अपने फैंस को अपने स्टाइल, मासूमियत और पॉजिटिव एनर्जी से इंप्रेस किया है। हाल ही में मुंबई की सड़कों पर बारिश के बीच जब रश्मिका को स्पॉट किया गया, तो उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल सिर्फ कपड़ों और मेकअप से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सादगी से भी झलकता है।
रश्मिका का ट्रेंडी लुक
रश्मिका ने इस मौके पर लाइट पर्पल कलर का स्वेटशर्ट टॉप पहना हुआ था, जिसे उन्होंने लूज़ फिट ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया। यह लुक ना केवल ट्रेंडी था, बल्कि बारिश के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट और आरामदायक भी दिखा। इस कैजुअल आउटफिट में उनकी सादगी देखने लायक थी।
छतरी के नीचे नजर आईं रश्मिका
बारिश से बचने के लिए रश्मिका ने पीले रंग की छतरी ले रखी थी, जो उनके पूरे लुक में एक फंकी और ब्राइट टच दे रही थी। अक्सर हम देखते हैं कि बारिश में भी कुछ सेलेब्स मेकअप किए बिना कैमरे के सामने आने से कतराते हैं, लेकिन रश्मिका इस मामले में बिल्कुल अलग निकलीं। बिना किसी मेकअप के उनका चेहरा नेचुरल ग्लो कर रहा था, जो यह साबित करता है कि असली सुंदरता आत्मविश्वास और स्किन के अच्छे ख्याल रखने में छिपी होती है।
बालों का स्टाइल कैसा था
उनके बाल खुले थे और बारिश की हल्की नमी से थोड़े लहराते हुए नजर आए, जो उनके लुक को और भी नैचुरल बना रहे थे। यह एक ऐसा मोमेंट था, जिसे देख कर हर लड़की अपने सिंपल लुक को लेकर गर्व महसूस कर सकती है। वहीं सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने रश्मिका की तारीफों की बौछार कर दी। कुछ यूजर्स ने लिखा, “ये हर रूप में प्यारी लगती है,” तो कुछ ने कहा, “बिना मेकअप के भी कितनी खूबसूरत लगती हैं।”
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह बारिश वाला सिंपल लुक आज की युवतियों के लिए फैशन से कहीं बढ़कर एक इंस्पिरेशन है, जो बताता है कि सादगी और आत्मविश्वास में भी बहुत बड़ा आकर्षण होता है। उनका ये लुक बारिश के मौसम में स्टाइलिश दिखने की एक खूबसूरत मिसाल है, जिसे हर कोई अपनी वॉर्डरोब में अपनाना चाहेगा।
