Kundan Bangle Designs: कांच की चूड़ियों की जगह पहनें कुंदन कड़ा, हाथों पर लगेंगे बेहद खूबसूरत

कुंदन कड़ा
X

कुंदन कड़ा डिजाइन (Image: grok)

Kundan Bangle Designs: कांच की चूड़ियों की जगह ट्रेंडी कुंदन कड़ा पहन कर देखें, ऐसे कड़े शादी से लेकर किसी भी त्योहार पर खूबसूरत लगते हैं।

Kundan Bangle Designs: महिलाओं के श्रृंगार में चूड़ियों की खनक हमेशा से खास रही है। लेकिन बदलते फैशन के साथ अब महिलाएं कुछ न कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। अगर आपको भी चूड़ियों की जगह कड़ा पहनना पसंद है, तो कुंदन के कड़े से बेहतर कुछ नहीं है। चाहे शादी हो, फेस्टिव फंक्शन या कोई खास अवसर, कुंदन का कड़ा हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है।

कांच की चूड़ियों की जगह कुंदन कड़ा क्यों है बेहतर?

कांच की चूड़ियां खूबसूरत तो होती हैं, लेकिन टूटने का डर, और हाथ में लगने की समस्या रहती है। वहीं कुंदन का कड़ा लंबे समय तक चलता है, हाथों पर सुंदर लगता है, इसके अलावा हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता हैं। इसी वजह से आजकल दुल्हन से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाएं तक कुंदन के कड़े को पहनना पसंद करती हैं।

ब्राइडल कुंदन कड़ा


अगर आपकी शादी होने वाली है, और चूड़ियां पहनने का मन नहीं हैं, तो ब्राइडल कुंदन कड़ा आपके लुक को शाही बना सकता है। इस तरह के कड़े में स्टोन, गोल्ड प्लेटिंग, और लाल-हरे रंग की झलक देखने को मिलती है। आप इसे लहंगा और साड़ी, दोनों के साथ पहन सकती हैं। खास बता यह है कि, ब्राइडल कुंदन कड़ा पहनकर आपको अलग से चूड़ियां पहनने जरूरत नहीं पड़ती है।

सिंपल कुंदन कड़ा


हर महिला को भारी गहने पसंद हों, यह जरूरी नहीं है। अगर आप सिंपल कड़ा पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए कई तरह के कुंदन कड़े मिल सकते हैं। जैसे- हल्के कुंदन स्टोन, पतला डिजाइन, सॉफ्ट या सिल्वर टोन, इस तरह कड़े आप कुर्ती-पलाजो, अनारकली के साथ भी पहन सकती हैं।

कलरफुल कुंदन कड़ा


अगर आप कई रंगों को पहनना पसंद करती हैं, तो कलरफुल कुंदन कड़ा जरूर ट्राई करें। जैसे- पिंक, ब्लू, ग्रीन, यानी रंगबिरंगे कुंदन कड़ा पहन सकती हैं। ये कड़े खासतौर पर हल्दी, मेहंदी, तीज, करवा चौथ जैसे त्योहारों के लिए बेहद खूबसूरत लगते हैं।

अगर आप कांच की चूड़ियों से हटकर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो खूबसूरत, और ट्रेंडी नजर आए, तो कुंदन कड़ा आपके लिए परफेक्ट है। यह न सिर्फ आपके हाथों को सुंदर दिखाएगा, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी भी बदल देगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story