जुबान से तुतलाते हैं तो करें इसका सेवन, होगा चमत्कारी लाभ
परेशानी का सबक बनती जाती है यह बिमारी

X
haribhoomi.comCreated On: 20 May 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आपने कई बच्चों को हकलाकर या तुतलाकर बोलते हुए देखा होगा। यह समस्या मोटी जीभ, हकलाने वाली की नकल करने और नाड़ियों में किसी प्रकार के दोष होने से हो सकती है।
जब हम बोलते वक्त सही से अक्षरों को नहीं बोल पाते हैं, रुक-रुककर बोलते हैं तो यह तुतलाने या हकलाने का रोग कहलाता है। कई लोगों की यह समस्या खुद-ब-खुद सही हो जाती है। जिनकी पुरानी होती जाती है उनके लिए परेशानी का सबक बनती जाती है।
डॉक्टरों के अनुसार, अगर कोई बच्चा बोलते वक्त हकलाता है, तो उसके लिए आंवला बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। ऐसे बच्चों को कुछ दिनों तक आंवला चबाने के लिए देना चाहिए। आंवला चबाने से जीभ पतली होने में मदद मिलती है और आवाज साफ निकलने लगती है।
हकलाने की समस्या से निजात पाने के लिए अपने बच्चे को रोजाना कुछ दिनों तक आवंला चबाने के लिए दें। आंवले से आवाज साफ होती है और हकलाने की समस्या धीरे-धीरे कम होती जाती है। हकलाने और तुतलाने पर कच्चे, पके हरे आंवले को कई बार चूस सकते हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story