Tulsi Plant Care: सर्दी में मुरझाने लगा है तुलसी का पौधा? इन तरीकों से करें देखभाल, रहेगा हरा-भरा

तुलसी का पौधा हरा-भरा रखने के टिप्स।
Tulsi Plant Care: सर्दियों का मौसम इंसानों के साथ-साथ पौधों के लिए भी चुनौती भरा होता है। खासकर तुलसी का पौधा, जो गर्म और हल्के मौसम में अच्छी तरह पनपता है, ठंड बढ़ते ही मुरझाने लगता है। पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और ग्रोथ भी रुक जाती है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं।
लेकिन अच्छी खबर यह है कि थोड़ी-सी सही देखभाल और घरेलू उपाय अपनाकर आप सर्दियों में भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तुलसी ठंड में सूखे नहीं और स्वस्थ बनी रहे, तो इन आसान तरीकों को ज़रूर अपनाएं।
सर्दी में तुलसी की देखभाल कैसे करें?
सही जगह पर रखें तुलसी का पौधा: सर्दियों में तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां दिनभर अच्छी धूप आती हो। धूप तुलसी के लिए बेहद ज़रूरी है क्योंकि इससे पौधे को गर्माहट मिलती है और पत्तियां स्वस्थ रहती हैं। अगर तुलसी गमले में है, तो उसे सुबह की धूप में बालकनी या छत पर ज़रूर रखें।
पानी देने में न करें गलती: ठंड के मौसम में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। ज़रूरत से ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है। सप्ताह में 2 से 3 बार हल्का पानी देना पर्याप्त होता है। ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो।
ठंडी हवा से बचाव करें: सर्द हवाएं तुलसी के लिए नुकसानदायक होती हैं। रात के समय ठंड ज्यादा बढ़ जाए, तो पौधे को खुले में रखने से बचाएं। चाहें तो गमले को किसी कोने में रखें या हल्के कपड़े से ढक दें, ताकि पौधे को ठंड से सुरक्षा मिल सके।
मिट्टी की गुणवत्ता पर दें ध्यान: सर्दियों में तुलसी के लिए हल्की और पोषक मिट्टी जरूरी होती है। मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाने से पौधे को जरूरी पोषण मिलता है। इससे तुलसी की जड़ें मजबूत होती हैं और ग्रोथ बनी रहती है।
सूखी पत्तियों की नियमित छंटाई करें: तुलसी की सूखी और पीली पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहें। इससे पौधे की एनर्जी नई पत्तियों की ग्रोथ में लगती है। नियमित छंटाई से तुलसी ज्यादा घनी और हरी-भरी बनती है।
हल्का जैविक खाद दें: सर्दियों में महीने में एक बार हल्की मात्रा में जैविक खाद देना फायदेमंद होता है। आप सरसों खली का पानी या गोबर खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तुलसी को पोषण मिलता है और पौधा कमजोर नहीं पड़ता।
कीट-रोग से रखें दूरी: अगर तुलसी की पत्तियों पर कीड़े दिखें, तो नीम के पानी का छिड़काव करें। यह एक प्राकृतिक उपाय है और पौधे को नुकसान भी नहीं पहुंचाता। नियमित जांच से रोगों से बचाव किया जा सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
