Vertical Garden: घर पर बनाना चाहते हैं वर्टिकल गार्डन? इन टिप्स से कम जगह में फैलेगी हरियाली

how to develop vertical garden at home
X

वर्टिकल गार्डन बनाने के टिप्स।

Vertical Garden: आप अगर बागवानी का शौक रखते हैं तो कम जगह होने पर भी घर पर वर्टिकल गार्डन तैयार कर सकते हैं। जानते हैं इसके लिए कुछ टिप्स।

Vertical Garden: शहरों में बढ़ती आबादी और छोटी होती जगहों के बीच लोग अब प्रकृति को अपने घर के करीब लाने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे में वर्टिकल गार्डन एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, जो कम जगह में ज्यादा हरियाली देने का काम करता है। बालकनी, छत या खाली दीवार कहीं भी इसे आसानी से बनाया जा सकता है।

वर्टिकल गार्डन न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि हवा को शुद्ध करने और मानसिक सुकून देने में भी मदद करता है। अगर आप भी अपने घर में वर्टिकल गार्डन बनाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि पौधे लंबे समय तक हरे-भरे रहें।

वर्टिकल गार्डन क्या होता है?

वर्टिकल गार्डन में पौधों को जमीन पर लगाने के बजाय दीवार या स्टैंड पर ऊपर की ओर लगाया जाता है। इसमें गमले, पॉकेट प्लांटर्स, बोतलें या खास फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है। यह तरीका खासतौर पर अपार्टमेंट और छोटे घरों के लिए आदर्श माना जाता है।

सही जगह का चुनाव करें: वर्टिकल गार्डन के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां पर्याप्त रोशनी और हवा मिलती हो। बालकनी की दीवार, किचन के पास की दीवार या छत का कोना इसके लिए सबसे बेहतर माना जाता है।

हल्के और मजबूत प्लांटर्स का इस्तेमाल करें: दीवार पर ज्यादा वजन डालना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए प्लास्टिक या फाइबर के हल्के प्लांटर्स चुनें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दीवार मजबूत हो और पानी टपकने से दीवार को नुकसान न पहुंचे।

पौधों का सही चयन करें: वर्टिकल गार्डन के लिए मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, फर्न, तुलसी, पुदीना और स्नेक प्लांट जैसे पौधे बेहतर रहते हैं। ये कम देखभाल में भी अच्छे से पनपते हैं।

मिट्टी और ड्रेनेज पर ध्यान दें: अच्छी क्वालिटी की मिट्टी और सही ड्रेनेज बहुत जरूरी है। मिट्टी में कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट और बगीचे की मिट्टी मिलाकर इस्तेमाल करें, ताकि पौधों को सही पोषण मिल सके।

पानी देने का सही तरीका अपनाएं: वर्टिकल गार्डन में ज्यादा पानी देने से पौधे खराब हो सकते हैं। स्प्रे बोतल या ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करें, जिससे पानी संतुलित मात्रा में पहुंचे।

नियमित देखभाल है जरूरी: सूखे पत्तों को हटाना, समय-समय पर खाद देना और कीटों से बचाव करना जरूरी है। हफ्ते में एक बार पौधों की जांच जरूर करें।

वर्टिकल गार्डन के फायदे

वर्टिकल गार्डन से घर की सुंदरता बढ़ती है, हवा शुद्ध होती है और गर्मियों में घर का तापमान भी कुछ हद तक कम रहता है। साथ ही यह तनाव कम करने में भी मदद करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story