Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ईजी हो जाएगी दिवाली शॉपिंग

दिवाली शॉपिंग आपके लिए परेशानी की वजह न बने और बजट में हो, इसके लिए कुछ टिप्स को अपनाएं।

shopping)
X

दिवाली आने वाली है। फेस्टिवल के लिए जरूरी शॉपिंग भी आपको करनी होगी। लेकिन यह काम कई बार बहुत समय ले लेता है। कई बार शॉपिंग की वजह से बजट भी बिगड़ जाता है। लेकिन आपकी शॉपिंग बजट में हो सकती है, साथ ही कम समय में भी। इसके लिए कुछ बातों को रखना होगा ध्यान-

- शॉपिंग करने से पहले आप उसकी एक लिस्ट बना लें। इससे आपको शॉपिंग करते वक्त यह सोचना नहीं पड़ेगा कि क्या लेना है क्या नहीं। इससे आपके समय की बचत होगी।

- अकेले शॉपिंग पर जाने की बजाय किसी को साथ में ले लें। फिर शॉपिंग लिस्ट को बांट लें। इससे कम समय में आपकी सारी शॉपिंग हो जाएगी।

- जो सामान आप खरीदना चाहती हैं। उसके बारे में पहले दो-तीन दुकानों में पता करें। जहां आपको कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का सामान मिले, वहीं से सामान खरीदें। इससे आपकी सेविंग होगी।

- अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो वहां भी अच्छे से सर्च करें। आपको जो सामान चाहिए, वह अलग-अलग कीमत पर ऑनलाइन मौजूद होता है। आप अपने बजट के अनुसार उसे ले सकती हैं। साथ ही फेस्टिव ऑफर्स पर भी नजर रखें। इससे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए काफी बचत होगी।

और पढ़ें
Next Story