Jumpsuit for Monsoon: मानसून में चाहिए स्टाइलिश लुक? ट्राई करें ये ट्रेंडी जंपसूट्स

बारिश के मौसम के लिए स्टाइलिश जंपसूट (Image: Gork)
Jumpsuit for Monsoon: बारिश की बूंदों के साथ अगर फैशन में भी थोड़ी ताजगी और स्टाइल जोड़ना हो तो क्यों न इस मानसून में कुछ नया ट्राई किया जाए? रोजाना की जीन्स-टॉप या कुर्ती से हटकर कुछ ऐसा पहनें, जो ना सिर्फ ट्रेंडी लगे, बल्कि बारिश में भी कंफर्टेबल रहे। ऐसे में जंपसूट बन सकता है आपका परफेक्ट फैशन साथी! यह न सिर्फ पहनने में आसान है, बल्कि मानसून की चिपचिपाहट और उमस भरे मौसम में स्टाइल और सुविधा दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
मानसून में क्यों चुनें जंपसूट?
- लाइटवेट होता है: मानसून में ऐसे कपड़ों की जरूरत होती है जो जल्दी सूख जाएं और भारी ना लगें। जंपसूट्स अक्सर रेयॉन, क्रेप या कॉटन मिक्स फैब्रिक में आते हैं जो बरसात के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
- सिंगल पीस आउटफिट: बार-बार मैचिंग की टेंशन नहीं, बस एक जंपसूट पहनिए और रेडी हो जाइए स्टाइलिश दिखने के लिए!
- एअर फ्रेंडली डिज़ाइन: जंपसूट्स का आरामदायक कटिंग और डिज़ाइन मानसून की उमस में भी आपको कूल और फ्रेश महसूस कराते हैं।
ऑफ शोल्डर जंपसूट
अगर आप मानसून पार्टी या डेट पर जाने की तैयारी में हैं तो ऑफ शोल्डर जंपसूट एक शानदार विकल्प है। यह लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस होता है। आप इसे कम ज्वेलरी और हाई पोनीटेल के साथ पेयर कर सकती हैं।

फ्रंट नॉट शॉर्ट जंपसूट
कैजुअल आउटिंग, शॉपिंग या फ्रेंड्स के साथ ब्रंच प्लान हो तो फ्रंट नॉट शॉर्ट जंपसूट एकदम परफेक्ट है। यह लुक मॉडर्न और यूथफुल लगता है और साथ ही बरसात में भीगने पर भी जल्दी सूख जाता है।

प्रिंटेड जंपसूट
अगर आप थोड़ी रंगीन और फंकी वाइब्स चाहती हैं तो प्रिंटेड जंपसूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फ्लोरल, जियोमेट्रिक या ट्रॉपिकल प्रिंट्स मानसून के मूड के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं।

कैसे करें स्टाइलिंग?
- फुटवियर: मानसून में क्रॉक्स पहनें, ताकि फिसलने का खतरा न हो
- एक्सेसरीज: कम जूलरी, वाटरप्रूफ बैग और लाइट स्कार्फ के साथ लुक को पूरा करें
- हेयरस्टाइल: ह्यूमिडिटी में बालों को खुला रखने की बजाय बन और पोनीटेल ट्राई करें
अगर आप इस मानसून में कुछ नया और कूल ट्राई करना चाहती हैं तो जंपसूट्स जरूर अपनाएं। ये आपको देंगे कंफर्ट और स्टाइल का शानदार कॉम्बो। अलग-अलग डिजाइनों और प्रिंट्स के साथ आप हर दिन एक नया लुक अपना सकती हैं। तो देर किस बात की? अपने वार्डरोब में इस मानसून जंपसूट्स को शामिल करना न भूलें और पूरे दिन खूबसूरत नजर आएं।
