Poncho Design for Girls: सर्दियों में ऑफिस जानें के लिए पहनें खूबसूरत पोंचो, देखें डिजाइन

ऑफिस जाने के लिए पोंचो डिजाइन (Image: grok)
Poncho Design for Girls: रोजाना स्वेटर, जैकेट या शॉल पहनकर अगर आप बोर हो चुकी हैं, तो इस विंटर अपने वॉर्डरोब में पोंचो को जरूर शामिल करें। पोंचो न सिर्फ स्टाइलिश होता है, बल्कि इसे पहनना भी आसान है। खास बात यह है कि आजकल मार्केट में ऐसे कई पोंचो डिजाइन उपलब्ध हैं, जो ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है।
ऑफिस में पहनें ये खूबसूरत पोंचो
प्रिंटेड पोंचो

अगर आप अपने ऑफिस लुक को बदलना चाहते हैं, तो प्रिंटेड पोंचो बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के पोंचो बोरिंग ड्रेस को भी स्टाइलिश बना देते हैं। फ्लोरल प्रिंट, जियोमेट्रिक डिजाइन या एथनिक प्रिंट वाले पोंचो ऑफिस के लिए काफी सही लगते हैं।
प्रिंटेड पोंचो को किसके साथ पहनें
- प्रिंटेड पोंचो को शर्ट और ट्राउज़र के साथ पहनें।
- ब्लैक या ग्रे पैंट के साथ यह ज्यादा अच्छा लगता है।
फर पोंचो

ठंड ज्यादा हो और आपको लग्जरी टच चाहिए, तो फर पोंचो एक शानदार विकल्प है। यह न सिर्फ आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपके पूरे आउटफिट को क्लासी बना देता है।
फर पोंचो किसके साथ पहनें
- फर पोंचो को फॉर्मल ड्रेस या टर्टलनेक टॉप के साथ पहनें।
- डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू, मैरून या ब्लैक ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं।
चेक पोंचो

चेक पोंचो हमेशा ट्रेंड में रहते हैं, और फॉर्मल के साथ कैजुअल लुक देते हैं। ब्लैक-व्हाइट या ब्राउन रंग के चेक पोंचो ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये सिंपल होने के बावजूद काफी स्टाइलिश दिखते हैं।
चेक पोंचो के साथ क्या पहनें
- चेक पोंचो को प्लेन शर्ट और स्लिम फिट ट्राउज़र के साथ पहनें।
- अगर आप स्कर्ट पहनती हैं, तो पेंसिल स्कर्ट के साथ भी यह शानदार लगता है।
ऑफिस के लिए ध्यान देने वाली बातें
- हमेशा हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक का चुनाव करें, जिससे आप पूरे दिन कंफर्टेबल रहें।
- बहुत ज्यादा ब्राइट कलर या लाउड डिजाइन से बचें।
- पोंचो की लंबाई ऐसी हो कि, वह फॉर्मल ड्रेस पर सही लगें।
- फिटिंग और क्वालिटी पर ध्यान दें, क्योंकि ऑफिस लुक में ये सबसे ज्यादा मायने रखता है।
अगर आप सर्दियों में ऑफिस जाने के लिए आरामदायक और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो पोंचो आपके लिए एक परफेक्ट है। प्रिंटेड पोंचो से फ्रेश लुक, फर पोंचो से रॉयल लुक और चेक पोंचो से क्लासिक स्टाइल आपको मिल सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
