Clothes Drying Tips: अब नहीं होगी कपड़े सूखाने की टेंशन, बारिश में अपनाएं ये 3 ट्रिक्स

अब नहीं होगी कपड़े सूखाने की टेंशन, बारिश में अपनाएं ये 3 ट्रिक्स
X
बारिश में कपड़े सूखाने की टेंशन से पाएं छुटकारा। जानिए 3 आसान ट्रिक्स, जो बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी और सही से सुखाएं।

बारिश का मौसम अपने साथ कई सौगातें लाता है, ठंडी हवा, चाय-समोसे का मजा और मिट्टी की खुशबू। लेकिन इस मौसम की एक बड़ी परेशानी है गीले कपड़े सूखाना। धूप गायब, हवा नम और छत पर जगह भी नहीं! ऐसे में घर के हर कोने में टंगे गीले कपड़े न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि उनमें से आने वाली सीलन की बदबू मूड भी खराब कर देती है। अगर आप भी हर साल इसी टेंशन से जूझते हैं कि "कपड़े अब सूखेंगे कैसे?", तो परेशान की जरूरत नहीं। हम आपके लिए लाए हैं 3 आसान और असरदार ट्रिक्स, जो बारिश के मौसम में भी आपके कपड़ों को जल्दी और अच्छी तरह सूखा सकते हैं.

रूम हीटर का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास रूम हीटर है तो ये सिर्फ ठंड भगाने का नहीं, बल्कि कपड़े सुखाने का भी शानदार तरीका है। कपड़ों को किसी स्टैंड या हैंगर पर फैला दें और रूम हीटर को उनके पास ऑन कर दें। हीटर को कपड़ों से बहुत पास न रखें, वरना आग का खतरा हो सकता है।

टेबल फैन का कमाल

टेबल फैन एक सस्ता और सेफ ऑप्शन है। इसे गीले कपड़ों की दिशा में चलाएं ताकि उनमें लगातार हवा लगती रहे। यह तरीका खासकर उन घरों के लिए अच्छा है जहां धूप नहीं आती। आप इसे खिड़की के पास रखें, ताकि थोड़ी बाहर की हवा भी अंदर आए और कपड़े जल्दी सूखे।

कपड़ों को हल्का प्रेस करें

अगर कपड़े हल्के गीले रह गए हैं और बार-बार सुखाने पर भी सूख नहीं रहे, तो आप उन्हें हल्का प्रेस कर सकते हैं। कपड़े को उलटा कर लें और कम तापमान पर इस्त्री करें। इससे कपड़ों में जो नमी बची होती है, वह भाप बनकर उड़ जाती है। कॉटन या लिनन जैसे कपड़ों के लिए यह तरीका सबसे कारगर है। लेकिन नायलॉन या सिंथेटिक फैब्रिक पर प्रेस करते समय विशेष ध्यान दें।

अतिरिक्त सुझाव

कपड़ों को धोने के बाद अच्छे से निचोड़ें

फोल्डिंग ड्रायर या हैंगर का इस्तेमाल करें, ताकि हवा सभी कपड़ों में बराबर लगे

अगर पॉसिबल हो तो सुबह-सुबह या शाम को खुली खिड़कियों के पास सुखाएं

बारिश के मौसम में कपड़े सुखाना भले ही चुनौती लगे, लेकिन ये छोटे-छोटे ट्रिक्स आपके बड़े काम आ सकते हैं। थोड़ी सी प्लानिंग और थोड़ी सी स्मार्टनेस से आप बिना धूप के भी अपने कपड़े फ्रेश और जल्दी सूखा सकते हैं। तो अगली बार जब बारिश हो, तो टेंशन न लें, बस फैन, हीटर और प्रेस का जादू चलाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story