Hairstyle for New Year Party: नए साल में खूबसूरत लगेंगे ये 3 हेयरस्टाइल, पार्टी में जानें के लिए करें ट्राई

पार्टी हेेयरस्टाइल
X

न्यू ईयर पार्टी के लिए हेयरस्टाइल (Image: grok)

Hairstyle for New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में परफेक्ट हेयरस्टाइल चाहती हैं, तो इन 3 आसान और स्टाइलिश लुक को जरूर ट्राई करें।

Hairstyle for New Year Party: न्यू ईयर पार्टी की तैयारी सिर्फ शानदार आउटफिट तक सीमित नहीं होती, बल्कि एक परफेक्ट हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को अलग बना देता है। 31 दिसंबर की रात हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। ऐसे में अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत के स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन तीन हेयरस्टाइल्स को जरूर ट्राई करें।

फिश टेल


अगर आप न्यू ईयर पार्टी में क्लासी लुक चाहती हैं, तो फिश टेल आपके लिए परफेक्ट है। यह हेयरस्टाइल दिखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही बनाने में आसान भी होता है। फिश टेल ब्रेड खासतौर पर लंबे बालों वाली लड़कियों पर बेहद सुंदर लगता है। हालांकि, पार्टी के लिए इसे थोड़ा ढीला रख सकती हैं, ताकि हेयरस्टाइल ट्रेंडी लगे। चाहें तो इसमें छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज के साथ सजा सकती हैं। यह हेयरस्टाइल साड़ी, गाउन और लॉन्ग ड्रेस के साथ शानदार लगता है।

पोनी टेल


अगर आप पार्टी में डांस करने वाली हैं, और ऐसा हेयरस्टाइल चाहती हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगे, तो पोनी टेल बेस्ट चॉइस है। यह हेयरस्टाइल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, और हर तरह के चेहरे पर सुंदर लगती है। आप हाई पोनी टेल, लो पोनी टेल कर सकती हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए हाई पोनी सबसे ज्यादा सुंदर लगती है।

हल्के वेव्स


अगर आप नेचुरल दिखना चाहती हैं, तो हल्के वेव्स स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। यह हेयरस्टाइल कम समय में तैयार हो जाती है, और हर तरह की पार्टी के लिए परफेक्ट है। ये हेयरस्टाइल पतले बालों के लिए बेहतरीन है। क्योंकि, हल्के वेव्स बालों में वॉल्यूम लाते हैं। इस हेयरस्टाइल में आप चाहें तो साइड से मांग निकाल सकती हैं, या बीच से भी निकाल सकती हैं।

हेयरस्टाइल करते वक्त ध्यान रखें कुछ बातें

न्यू ईयर पार्टी में हेयरस्टाइल चुनते समय सिर्फ ट्रेंड ही नहीं, बल्कि अपने आउटफिट और फेस शेप का भी ध्यान रखना जरूरी है। अगर पार्टी देर रात तक चलने वाली है, तो हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि हेयरस्टाइल लंबे समय तक बना रहे। साथ ही, जरूरत से ज्यादा हेयर टूल्स का इस्तेमाल न करें।

न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए आउटफिट के साथ सही हेयरस्टाइल चुनना भी बेहद जरूरी है। फिश टेल ब्रेड, पोनी टेल और हल्के वेव्स स्टाइल, ये तीनों हेयरस्टाइल हर तरह की पार्टी, और हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story