Logo
BPSC TRE Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बीपीएससी ने एग्जाम से जुड़े पांच अहम नियम जारी किए। आयोग ने कहा कि टीआरई के परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले पहुंचें।

BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पांच अहम नियम जारी किए है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कल यानी 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी।

और भी पढ़ें: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटरों की डिटेल जारी, यहां देखें Direct Link  

1 घंटा पहले होंगे गेट बंद
आयोग ने कहा कि टीआरई 3.0 के परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले पहुंचें। एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। पहली शिफ्ट के अभ्यर्थियों को 8.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के अभ्यर्थियों को 1.30 तक एंट्री मिलेगी। इससे समय से लेट आने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

और भी पढ़ें: बिहार में फिर निकली शिक्षक भर्ती, 25 अप्रैल तक होंगे आवेदन, जानें क्या हैं योग्यता

परीक्षा के पहले जानें 4 अन्य अहम नियम

  • ओएमआर आंसरशीट में क्वेश्चन बुकलेट का सीरीज छपा रहेगा। अभ्यर्थी ओएमआर(OMR) आंसरशीट में क्वेश्चन बुकलेट की संख्या लिखेंगे एवं रोल नंबर का केवल गोला रंगना सुनिश्चित करेंगे।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को लेकर जाना मना है। 
  • इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गई है। उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह साफ रूप से अंकित किया गया है। उनकी पात्रता के संबंध में ऑनलाइन आवेदन में किए गए डिटेल्स में छपे तथ्यों के आधार पर विधिवत जांच / सत्यापन के पश्चात उनकी अभ्यर्थिता पर आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा। 
  • आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जांच के क्रम में वरना पाए जाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा या इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
5379487