BPSC TRE 3 Exam Centre: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटरों की डिटेल जारी, यहां देखें Direct Link

BPSC TRE 3 Exam Centre: बिहार शिक्षक तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा 15 मार्च को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए एग्जाम सेंटरों की डिटेल्स जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डैशबोर्ड पर लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड में दिए गए कोड के जरिए अपने परीक्षा केंद्र का नाम व पता चेक कर सकते हैं।
और भी पढ़ें: बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती हुई रद्द; जनरल वर्ग के उम्मीदवार कर रहे थे प्रदर्शन
15 मार्च को होगी परीक्षा
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 230 बजे से पांच बजे तक होगी।
जारी हुए निर्देश
आयोग की से जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की जांच तीन स्तर पर की जाएगी। बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति के अलावा कई अन्य तरह से जांच होगी। इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा।
