Viral Test: सयाली भगत ने बॉलीवुड के शहंशाह पर #MeToo के तहत लगाए शोषण के आरोप, जानिए सच या झूठ
बॉलीवुड में इन दिनों महिलाएं MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण को देश के सामने ला रही हैं। इसी के चलते कई बड़ी नामचीन हस्तियां सवालों के कठघरे में खड़ी हो गए हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों महिलाएं MeToo कैंपेन के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण को देश के सामने ला रही हैं। इसी के चलते कई बड़ी नामचीन हस्तियां सवालों के कठघरे में खड़ी हो गए हैं।
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सयाली भगत का एक बयान ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ट्विटर यूजर्स सयाली के 7 साल पुराने बयान को शेयर कर रहे हैं।
सयाली ने सात साल पहले अपने बयान में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन इन दिनों सयाली का यह बयान तेजी से ट्रेंड हो रहा है।
बता दें कि कई लोग मीटू कैंपेन के तहत सात साल पुरानी खबर को शेयर कर रहे हैं। इस खबर में सयाली कहती हैं कि टीनू वर्मा की फिल्म 'दिस वीकैंड' की लॉन्चिंग में चीफ गेस्ट के तौर पर बिग बी मौजूद थे।
जानिए क्या हुआ फिल्म लॉन्चिंग के समय
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amitabh Bachchan Bollywood News Sayali Bhagat Sayali Bhagat Alleges Amitabh in MeToo अमिताभ बच्चन सयाली भगत बॉलीवुड में मीटू कैंपेन Bollywood MeToo Campaign Sapna Bhavnani alleges Amitabh bachchan Nana Patekar Tanushree Dutta तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर Tinu Verma टीनू वर्मा Sapna Bhavnani सपना भवनानी