Varun Dhawan Trolling: 'बॉर्डर 2' को लेकर ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'फिल्म देखो पता चलेगा'; देखें Video

वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग पर अब अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी।
Varun Dhawan Trolling: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' इस समय साल की सबसे चर्चित और मच अवेटेड फिल्मों में से एक बनी हुई है। फिल्म के टीज़र और गानों ने रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। हालांकि, इसी बीच वरुण धवन को उनके एक्सप्रेशंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
फिल्म के टीज़र और गाना ‘घर कब आओगे’ सामने आने के बाद कुछ यूज़र्स ने वरुण की एक्टिंग पर सवाल उठाए। अब आखिरकार इस पूरे मामले पर वरुण धवन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वरुण ने ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब उनसे सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना को लेकर सवाल किया गया, तो वरुण ने बेहद सधे हुए अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि इस तरह के शोर (ट्रोलिंग) को बंद कर देना चाहिए और अपने काम को बोलने देना चाहिए। ये सब चीजें चलती रहती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो शुक्रवार (फिल्म के रिलीज के दिन) को पता चलेगा।
वरुण ने आगे कहा, "आखिरकार, मुझे फिल्म पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। जाहिर है, नंबर (बॉक्स ऑफिस), ये सब चीजों से मेरा कुछ लेना देना नहीं है। लेकिन, मेरा मानना है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।"
बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से मजबूत ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।
