Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सांवले रंग और इंग्लिश न आने की वजह से रिजेक्ट हुए थे ये टीवी स्टार्स, आज नहीं परिचय के मोहताज

टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें सांवले रंग या अंग्रेजी ना आने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। इस लिस्ट में कुछ ऐसे सितारों का नाम भी शामिल है, जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। पढ़िये इन सितारों के बारे में...

tv celebs kapil sharma to nia sharma get rejected for dark skin and not knowing english
X

टीवी स्टार्स की फोटो।

TV Celebs: टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स की पॉपुलैरिटी भी बॉलीवुड स्टार्स से कम नही हैं। आज टीवी की दुनिया के काफी ऐसे नाम हैं, जो लोगों की जुबां पर रहते हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि आपके कुछ पसंदीदा टीवी स्टार्स को कभी काम मिलना भी मुश्किल हो गया था। हैरान करने वाली बात है कि इसकी वजह सेलेब्स के चेहरे का सावला रंग, अंग्रेजी बोलना ना आना जैसे कारण थे। चलिए अब जान लेते हैं कि इस लिस्ट में किन पॉपुलर हस्तियों का नाम शामिल हैं।

सुंबुल तौकीर खान


इमली फेम सुंबुल तौकीर खान की पॉपुलैरिटी बिग बॉस 16 में जाने के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई है। सुंबुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी डार्क स्किन की वजह से टीवी इंडस्ट्री में काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने ऐसा दावा भी किया कि उनकी त्वचा के रंग की वजह से कई लोगों ने उन्हें काम देने से साफ मना कर दिया था। सुंबुल ने यहां तक मान लिया था कि अगर आप सांवली हैं, तो आप लीड एक्ट्रेस कभी नहीं बन सकती हैं। खैर आज सुंबुल अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुकी है।

कपिल शर्मा


कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान और पहले भी कॉमेडियन बता चुके हैं कि उन्हें अपने वजन की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। द कपिल शर्म शो के सफल होने से पहले उन्हें झलक दिखला जा शो को होस्ट करने से मना कर दिया गया था।

गौहर खान


गौहर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने गोरे रंग की वजह से एक बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। दरअसल, गौहर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के ऑडिशन के लिए गई थीं। लेकिन, उन्हें रोल के मुताबिक ज्यादा सुंदर दिखने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था।

अर्चना गौतम


बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद पॉपुलर हुई अर्चना गौतम को अंग्रेजी ना आने की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था। अर्चना ने हाल ही में पैपराजी पेज को दिए एक इंटरव्यू मे कहा था कि उन्हें मुंबई आने के बाद सबसे बड़ी अस्वीकृति का सामना करना पड़ता है, उन्हें अंग्रेजी बोलना नहीं आता था।

निया शर्मा


वैसे तो निया शर्मा का नाम टीवी इंडस्ट्री में आज काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन एक समय था, जब एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा के बीच नौ महीने तक एक्ट्रेस को काम नहीं मिला था। एक्ट्रेस ने बताया था कि लुक की वजह से उन्हें काम नहीं मिला था। उस समय वो मुंबई में बिल्कुल अकेली थीं।

और पढ़ें
Next Story