मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
टॉम ऑल्टर टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लेने वाले वह पहले व्यक्ति थे।

मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। टॉम ऑल्टर कैंसर से जूझ रहे थे।
टॉम को स्किन कैंसर था और बताया जा रहा है कि टॉम ऑल्टर कैंसर की चौथी स्टेज में थे। टॉम ऑल्टर का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
टॉम ऑल्टर ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, थियेटर में भी लंबे समय तक काम किया है। टॉम ऑल्टर ने 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था।
टॉम ऑल्टर की उपलब्धियां
टॉम ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया।
टॉम ऑल्टर को टीवी शो जुनून में उनके किरदार केशव कल्सी के लिए जाना जाता है।
टॉम ऑल्टर 1980 से 1990 के दौरान स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे हैं।
टॉम ऑल्टर टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लेने वाले वह पहले व्यक्ति थे।
टॉम ऑल्टर ने तीन किताबें भी लिखी हैं, 2008 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया।
टॉम ऑल्टर ने 1976 की धर्मेंद्र की फिल्म 'चरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
टॉम ऑल्टर ने परिंदा, शतरंज के खिलाड़ी और क्रांति जैसी फिल्मों में काम किया।
टॉम ऑल्टर आखिरी बार सरगोशियां फिल्म में नजर आए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App