इन 5 TV सीरियल ने लूटी TRP, जानिए नंबर- 1 पर कौन-सा है सीरियल ?
इस हफ्ते किस टीवी सीरियल में बटोरी खूब टीआरपी और कौन सा टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट से हुआ बाहर ?

टीवी सीरियल की दुनिया काफी मनोरंजक है। आंसू, प्यार, दुश्मनी, दोस्ती और लोककथा जैसे तमाम चीजों को लेकर दर्शकों के लिए सीरियल बनाए जाते है। वहीं टीवी सीरियल की टीआरपी को लेकर दर्शकों के बीच में काफी उत्सुकता रहती है। तो चलिए, जानते है कि इस हफ्ते टॉप 5 में किस टीवी सीरियल ने अपनी जगह बनाई है।
टॉप 5 में 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी के मामले में पांचवें नबंर पर रहा। ड्रीमगर्ल की कास्ट आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की एपिसोड से शो को काफी टीआरपी मिली है, जिसके चलते 'द कपिल शर्मा शो' इस हफ्ते भी टॉप 5 में शामिल रहा है।
आगे बात करते हुए टॉप 5 में चौथे स्थान की। टॉप 5 में चौथे स्थान पर ज़ी टीवी पर प्रसारित कुमकुम भाग्य को जगह मिली है। शो में शबीर अहलूवालिया और श्रीति झा लीड रोल में है। शब्बीर अहलूवालिया सुपरस्टार सिंगर अभी का किरदार निभा रहे है, तो वहीं श्रीति झा अभी की पत्नी प्रज्ञा का किरदार अदा कर रही है।
चलिए अब बात करते हुए टॉप 5 में तीसरे स्थान की। टॉप 5 में तीसरे स्थान सोनी चैनल के 'कौन बनेगा करोड़पति' ने हासिल किया है। 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी केबीसी - 11 हाल ही में शुरु हुआ है। इस शो को होस्ट बिग बी यानी अभिताभ बच्चन कर रहे है। शो में ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते है। सवाल के चार विकल्प भी दिए जाते है और सही जवाब देते पर हॉट सीट पर बैठा प्रतियोगी रकम हासिल करता है।
अब बारी आती है टॉप 5 के दूसरे स्थान की। इस स्थान को ज़ी टीवी पर प्रसारित कु़ंडली भाग्य ने अपने नाम किया है। कु़ंडली भाग्य करण और प्रीता की एक लव स्टोरी है। शो में इन दिनों प्रीता की जिंदगी में काफी मुश्किलें चल रही है। प्रीता की शादी ऋषभ से होती है, लेकिन बीच में करन ऋषभ को बेहोश कर दुल्हा बनकर मंडप पर बैठ जाता है। शादी शो को काफी टीआरपी दिला रही है।
अब बारी ये जानने की टॉप 5 में नंबर वन की पॉजिशन पर कौन सा सीरियल है। नंबर वन की पॉजिशन पर स्टार प्लस का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है। कई साल कार्तिक से दूर रहने के बाद नायरा फिर अपने बेटे के लिए घर लौट आई है। वहीं कार्तिक की शादी वेदिका से हो चुकी है। ऐसे में दर्शक ये जानने के लिए बेताब है कि कैसे नायरा और कार्तिक का मिलन होगा।
क्या है TRP
टीआरपी का मतलब है- Television Rating Point , टीआरपी से ये पता चलता है कि टीवी पर दर्शक कौन से सीरियल को सबसे ज्यादा पंसद कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App