सपना चौधरी ने ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर, वारयरल हो रहा है हरियाणवी डांसर का ये वीडियो क्लिप
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को लाल ड्रेस में तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन ब्लैक ड्रेस में वो भी कहर बरपाती हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को ब्लैक ड्रेस में डांस करते हुए एक वीडियो क्लिप काफी शेयर हो रही है। इसमें वो अपने गाने 'घूंघट 3' (Ghunghat 3) पर डांस कर रही हैं। यह गाना पहले ही सुपरहिट है। लेकिन सपना चौधरी के गाने कई बार रिलीज होने के बाद भी लोगों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। असल में लोग पार्टी व अन्य जगहों पर यूट्यूब व अन्य माध्यमों पर सीधे सपना चौधरी के नाम से ढूंढ़ते हैं। बहुत से लोगों को पता तक नहीं होता कि सपना चौधरी का कौन सा गाना नया है और कौन सा पुराना। ऐसे में अचानक से कोई गाना लोगों के बीच मशहूर होने लगता है।
मसलन दिल्ली चुनावों के समय अचानक से यूट्यूब भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी कई पुराने गाने जमकर देखे-सुने गए। ऐसे ही सपना चौधरी के गानों के वीडियो क्लिप कई बार सोशल मीडिया में वायर होते रहते हैं। ऐसे में उनका ये ब्लैक ड्रेस वाला वीडियो इन दिनों लोगों को खासा पंसदीदा बना हुआ है।
सपना चौधरी के 'घूंघट 3' वीडियो सॉन्ग को इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैन अकाउंटर से शेयर किया जाता रहा है। इस गाने में सपना घूंघट की आड़ में डांस करती हैं। यह उनका बेहद पॉपुलर डांस है, जब वह घूंघट सिर पर डालकर धमाकेदार डांस करती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachodhary) on
View this post on InstagramA post shared by 𝗧𝗲𝗮𝗺 𝗦𝗮𝗽𝗻𝗮 (@teamsapnachoudhary) on
उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने बतौर हरियाणवी डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन यहां आगे बढ़ते हुए उन्होंने बॉलीवुड से लेकर बिग बॉस तक में धमाल मचाया। उन्होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद से उनकी पॉपुलारिटी में काफी इजाफा हुआ था।
सपना चौधरी का ये वीडियो देखकर रोने लगे फैन्स, शादी का जोड़ा पहन के बैठी थीं जब आई ये दुखद खबर!