Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एकता कपूर के लिए 'किन्नर' से 'नागिन' बनेंगी रूबीना दिलैक, मिला 'नागिन 6' का ऑफर !

Rubina Dilaik: रुबीना दिलाइक को टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' (Naagin 6) सीरीज के छठे सीजन का ऑफर भी मिला है। एकता कपूर की टीम ने रूबीना का नागिन के लिए अप्रोच किया है।

एकता कपूर के लिए किन्नर से नागिन बनेंगी रूबीना दिलैक, मिला नागिन 6 का ऑफर !
X

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक के पास बड़े बजट के प्रोजेक्ट की कोई कमी नहीं है। उनके एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे है। हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो 'मरजानिया' रिलीज हुआ है। इस गाने में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से मस्ती का तड़का लगाया है। वीडियो में रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए है। ये गाना अब यूट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

इस गाने के अलावा, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के पास 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी है। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग जारी है। ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रुबीना दिलाइक को टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' (Naagin 6) सीरीज के छठे सीजन का ऑफर भी मिला है। एकता कपूर की टीम ने रूबीना का नागिन के लिए अप्रोच किया है। फिलहाल, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।

अगर रुबीना इस ऑफर हो हां कर देती है तो इस सीजन में नागिन के किरदार में वो नजर आएंगी। सूत्रों की मानें तो जब रुबीना दिलाइक 'बिग बॉस 14' में थी, तब शो में एकता कपूर बतौर गेस्ट घर के अंदर पहुंची थीं। इस दौरान एकता कपूर ने एक टास्क के दौरान उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। शायद यही वजह है कि रूबीना को 'नागिन' शो ऑफर किया गया है। देखना ये होगा कि क्या रुबीना 'नागिन' शो के ऑफर को एक्सेप्ट करती है या फिर रिजेक्ट करती है।

और पढ़ें
Next Story