Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जानिए कब टीवी पर शुरु होगा बिस बॉस 15, जंगल पार करके खुलेंगे घर के द्वार

इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' कलर्स के डिजीटल प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर दिखाया जा रहा है। शो काफी एंटरटेनिंग है और हर दिन इससे एक नई खबर सुर्खियों में होती है। अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही ये शो टीवी पर आनें वाला है। जी हां 'बिग बॉस 15' जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरु होनें वाला है। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया है।

जानिए कब टीवी पर शुरु होगा बिस बॉस 15, जंगल पार करके खुलेंगे घर के द्वार
X

इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कलर्स के डिजीटल प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर दिखाया जा रहा है। शो काफी एंटरटेनिंग है और हर दिन इससे एक नई खबर सुर्खियों में होती है। अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही ये शो टीवी पर आनें वाला है। जी हां 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरु होनें वाला है। 'बिग बॉस ओटीटी' को मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं तो बिग बॉस 15 को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे। हाल ही में कलर्स टीवी चैनल नें शो का प्रोमो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया है।

इस प्रोमो वीडियो में शो के प्रीमियर डेट के बारें में कुछ अनाउंस नहीं किया गया था। लेकिन अब इसके प्रीमियर डेट को लेकर के जानकारी सामने आ रही है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक 'बिग बॉस 15' कलर्स टीवी चैनल पर 3 अक्टूबर 2021 से सोमवार से शुक्रवार हर रात 10:30 बजे दिखाया जाएगा। हमेशा की तरह सलमान खान वीकेंड पर रात 9 बजे कंटेस्टेंट से अंदर की दुनिया का हाल-चाल लेते हुए नजर आएंगे।

अब आप सोच रहे होंगे जब टीवी पर 'बिग बॉस' का सीज़न 15 शुरु हो जाएगा तो 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट का क्या होगा। तो आपको बता दें कि वूट सेलेक्ट पर आनें वालें 'बिग बॉस ओटीटी' से सिर्फ 2 कंटेंस्टेंट बिग बॉस 15 में पहुंचेंगे। पहला तो विनर होगा और दूसरा रनर-अप। 'बिग बॉस' का ये नया सीज़न एक नयी थीम के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए शो के प्रोमो वीडियो को देखकर पता चला रहा है कि इस बार का थीम जंगल होने वाला है। शो के प्रोमो वीडियो में आपको सलमान खान एक जंगल के सेट पर नज़र आएगें। वीडियो में आपको वेटेरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की आवाज़ सुनाई देगी जिसके साथ सलमान खान बात करते हुए नजर आ रहे हैं। रेखा की आवाज़ सलमान को 'बिग बॉस' के घर के प्रवेश द्वार का रास्ता बता रही हैं। प्रोमों में रेखा की आवाज़ को सुनकर शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस वीडियो को देखकर तो ऐसा लग ही रहा है कि इस बार शो में काफी कुछ एंटरटेनिंग होने वाला है।

और पढ़ें
Next Story