Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के तेवर से खफा रूबीना दिलैक, पेड़ पर चढ़े एग्रेसिव निशांत
Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के तेवर से पूरा घर परेशान है। सब्जी काटने को लेकर रूबीना दिलैक और निक्की के बीच जमकर बहस हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

'बिग बॉस 14' में निक्की तंबोली के तेवर खूब नजर आ रहे है। घर की कन्फर्म सदस्य बनने के बाद निक्की तंबोली के रवैये में काफी बदलाव देखने को मिला है। जिसके चलते निक्की की आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट से लड़ाई होती रहती है। इस कड़ी में रुबीना दिलैक और निक्की के बीच जमकर बहस हुई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में निक्की रुबीना से सब्जी काटने को कहती है। इस बीच में अभिनव शुक्ला उनसे कहते है- अगर आप सब्जियां नहीं काटोगी तो आज खाना नहीं बनेगा।
इस पर निक्की कहती है कि उनसे कोई काम नहीं करवा सकता है। गुस्साई रुबीना निक्की से कहती है कि कन्फर्म और सीनियर होने में काफी फर्क होता है। जब तक वो हाउसमेट्स है उन्हें घर का काम करना होगा। लेकिन निक्की काम नहीं करने पर अड़ी रहती है और वो बाथरूम में चली जाती है। वहीं एलिमिनेशन से खुद को सुरक्षित रखने से लिए घरवालों को टास्क दिया गया। इस टास्क में घरवालों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलती है। टास्क के दौरान निशांत पेड़ पर जाता है, ये देख हिना उसे रोकने की कोशिश करती है।
View this post on InstagramA post shared by BIGGBOSS 14 JASOOS (@biggboss14jasoos) on
आपको बता दें कि शो (Bigg Boss 14) से बाहर हुई सारा गुरपाल की फिर से एंट्री हो सकती है। सारा के घर से बेघर होने को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाली और सीनीयर्स को बायस्ड बताया। अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स सारा को शो में दोबारा लाने की सोच रहे है। रिपोर्ट्स का दावा है कि जल्द ही सारा गुरपाल 'बिग बॉस 14' के घर में एंट्री लेने वाली है। शो को लेकर एक्स कंटेस्टेंट के भी रिएक्शन सामने आ रहे है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अनुसार शो सिर्फ सिद्धार्थ और निक्की चला रहे है।