Bigg Boss 14: फूट-फूटकर रोईं सोनाली फोगाट, कहा- 'पति के निधन के बाद किया गया मेरा मानसिक उत्पीड़न'
सोनाली फोगाट राहुल वैद्य से अपनी जिंदगी के बारे में बात करती है और इमोशनल हो जाती है। अपने पति को याद करते हुए सोनाली फूट-फूटकर रोने लगती है। सोनाली राहुल को बताती हैं कि उनके पति हर काम में उनको कितना सपोर्ट करते थे।

'बिग बॉस 14' में हरियाणा की मशहूर टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एंट्री ले चुकी है। उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है। सोनाली फोगाट पर उनके फैंस की नजरें टिकी हुई है। शो में सोनाली फोगाट को कुछ ज्यादा समय नहीं हुआ है कि वो फूट फूटकर रोते हुई नजर आई। इसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सोनाली फोगाट के ये आंसू दिवंगत पति को याद करते हुए आए।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सोनाली फोगाट राहुल वैद्य से अपनी जिंदगी के बारे में बात करती है और इमोशनल हो जाती है। अपने पति को याद करते हुए सोनाली फूट-फूटकर रोने लगती है। सोनाली राहुल को बताती हैं कि उनके पति हर काम में उनको कितना सपोर्ट करते थे। उन्होंने बताया कि उनके पति ने एक्टिंग से लेकर राजनीति में सक्रिय होने में उनकी काफी मदद की है। सोनाली फोगाट बताती है कि 'मैं एक रूढ़िवादी परिवार से हूं, जहां महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता है।
सोनाली आगे कहती है कि अपने पति के गुजर जाने के बाद मैं कई सालों तक बहुत रोई थीं। मैं इतना रोई कि मेरी आंखों की रोशनी पर असर पड़ने लगा। मैं कोई भी काम लगातार नहीं कर पाती थी, लेकिन मेरी सास ने मुझे काफी सपोर्ट किया और कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूं क्योंकि मेरे पति भी यही चाहते थे।' राहुल को बताते हुए सोनाली फोगाट ने रोते हुए कहती है कि 'उनके गुजरने के बाद मुझे रात को सोए काफी समय हो गया था। अब मैं उनके सपने पूरे कर रही हूं।' सोनाली फोगाट को रोता देख राहुल, जैस्मीन और अली गोनी उन्हें चुप करवाते है।