Bigg Boss 13: सिद्धार्थ डे भूले मर्यादा, शहनाज गिल से बोले- तू पारस की थूकी हुई लड़की
बिग बॉस 13 में घरवाले अपनी मर्यादा भूलते हुए नजर आ रहे है। सिद्धार्थ डे ने शहनाज गिल पर ऐसी टिप्पणी की, जिसे सुन हर कोई हैरान है। सिद्धार्थ डे ने शहनाज से कहा कि तू मर्दों के पास जाती है.. तू पारस के पास भी गई लेकिन तुझे पारस ने थूक दिया..

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में फिनाले को लेकर घरवालों के बीच खाई बनती जा रही है। सांप-सीढ़ी टास्क (Snake And Ladder Task) में घरवालों के बीच खूब लड़ाई झगड़ा तो देखने को मिला ही.. साथ में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में रश्मि देसाई (Rashami Desai) पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को धमकी देती है कि अगर वो शहनाज़ गिल से बात करेगा तो वो उससे कभी बात नहीं करेगी।
Kya #ShehnaazGill ko jaan boojh kar banaya jaa raha hai target? @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/j1WEmApkXf
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) ने सिद्धार्थ शुक्ला पर पर्सनल कमेंट किया। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने कहा- मैं तुम्हारी तरह असफल नहीं हूं.. इसके बाद टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे भी अपनी मर्यादा भूलते हुए नजर आए। सिद्धार्थ डे ने कहा कि कि मैं गंदी लड़कियों के मुंह नहीं लगता... लड़कों के पास जाती है बार-बार.... पारस के पास भी गई थी.... लेकिन पारस ने थूक दिया.... वहीं शेफाली बग्गा भी इसी बात को दोहराती हुई शहनाज को कहती दिखाई देती है कि तू है ही ऐसी....
Task ke garmi mein gharwalon ne uchhaala #ShehnaazGill par keechad!
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/bpUFECjnFq
जिसके बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का गुस्सा फूट जाता है और वो शेफाली से लड़ाई करने लगती है। ये लड़ाई देखते ही देखते हाथापाई में बदल जाती है... इस लड़ाई को देख बिग बॉस को आखिरकार बीच में बोलना पड़ता है और वो दोनों को एक दूसरे से दूर रहने का आदेश देते है। इस लड़ाई में शहनाज ये बोलती हुई दिखाई देती है कि वो शेफाली का मुंह तोड़कर ही बाहर जाएंगी। टास्क में हुए घमासान से गुस्साए बिग बॉस इस टास्क को रद्द कर देते हैं और सजा के तौर पर सभी घरवालों को नोमिनेट किया।
बिग बॉस (Bigg Boss) घरवालों को डांटते हुए कहा कि टास्क में आप सिर्फ गंदगी फैलाते नजर आए। आप सभी एक दूसरे का चरित्र हरण करते नजर आए। आप सभी को शर्म आनी चाहिए। इसके बाद शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) बिग बॉस से कहती हैं कि वो इस घर में रह नहीं सकती हैं। वह घर का दरवाजा पीटने लगती हैं। शेफाली कहती हैं कि वो ऐसी जगह नहीं रह सकती जहां पर उनके साथ हाथापाई होती है.. या तो शहनाज घर पर रहेगी या फिर मैं...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App