जब एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए पवन सिंह, तब निरहुआ ने ऐसे छुड़ाया
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में निरहुआ ने पवन सिंह का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड्स ने पवन सिंह को हिरासत में ले लिया था,...

सोनी टीवी (Sony Liv) पर प्रसारित 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स पवन सिंह, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ और निधि झा शो में पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनके साथ खूब मस्ती की। इस दौरान भोजपुरी सितारों (Bhojpuri Industary) ने एक-दूसरे से जुड़े राज और किस्से जमकर बताएं। किस्से बताने में निरहुआ सबसे आगे रहे। उन्होंने पवन सिंह का एक किस्सा शेयर किया और बताया कि हाल ही में वो और पवन सिंह सिंगापुर से लौट रहे थे, लेकिन इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षागार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और अंदर केबिन में ले गए.. जब मैनें देखा तो मैंने इनसे पूछा तो ये बोले कि 'पता नहीं क्या पूछत रहा..'
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
निरहुआ (Nirahua) ने आगे बताया कि 'इस बारे में मैंने सुरक्षागार्ड से पूछा और उन्हें बताया कि ये भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार है.. इन्होंने 'लॉलीपॉप' वाला गाना गाया है.. ये सुन सुरक्षागार्ड चौंक गया और बोला 'लॉलीपॉप सिंगर.. ओ माय गॉड.. ये बहुत डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी है'.. ये सुनकर पवन सिंह जमीन पर बैठ गए.. जब निरूआ ने उनसे पूछा कि वो नीचे क्यों बैठ गए तो पवन सिंह (Pawan Singh) ने जवाब देते हुए कहा कि 'ये डाउन टू अर्थ' बोल रहा है.. ये किस्सा सुन वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे'
इसके बाद, शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पवन सिंह के गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' (Lollipop Lagelu) को इंग्लिश में गाते है। कपिल शर्मा पवन सिंह से कहते है कि वो इस गाने को इंग्लिश वर्जन में निकाल दीजिए.. इस पर पवन सिंह कहते है कि आप बनाइए, मैं आपके पीछे गाता हूं... इसके बाद कपिल 'लॉलीपॉप लागेलू' का इंग्लिश वर्जन (Lollipop Lagelu English Version) सांग गाते है.. कपिल का ये गाना सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते है। इसके अलावा कपिल आम्रपाली (Amrapali Dubey) की भी टांग खींचते दिखे।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
कपिल आम्रपाली से कहते हैं कि आपने निरहुआ (Nirahua Movies) के साथ 25 फिल्में की हैं, इस पर आम्रपाली (Amrapali Dubey Movies) कहती हैं अब 32 हो चुकी हैं.... इस जवाब पर मजाक में तंज कसते हुए कपिल कहते हैं ' आप भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में आई हैं या निरहुआ इंडस्ट्री'... ये सुन सभी ठहाके मारकर हंसने लगे है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे कपिल शर्मा के शो में आए हो... इससे पहले भी निरहुआ, आम्रपाली, खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी शो में आ चुके हैं। उस एपिसोड ने काफी टीआरपी वसूली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App