- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
4 दिसंबर 2019 मनोरंजन समाचार: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई समेत 5 घरवालों को किया नॉमिनेट, सलमान खान बने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी
बॉलीवुड से आए दिन कोई न कोई नई खबर आती रहती है। कोई ट्रोल होता है तो कोई फैंस की तारीफों में शुमार होता है.. ऐसे में आपको बताएंगे आज की टॉप 10 मनोजरंजन की बड़ी खबरें...

बिग बॉस 13 की खबरें- बिग बॉस ने घर के कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला को घरवालों को नॉमिनेट करने पावर दी। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले असीम को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। इसके बाद हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई और आखिर में पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया। यानी इस हफ्ते 5 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
हैप्पी बर्थडे जावेद जाफरी- बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'मेरी जंग' से की। इस फिल्म का गाना 'बोल बेबी बोल' जबरदस्त हिट हुआ। इसके अलावा, 'तहलका', 'अर्थ' , 'डबल धमाल', 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'धमाल', 'सिंह इज किंग', '3 इडियटस' जैसी कई सुपरहिट फिल्में की।
'बिग बॉस 13' में एंट्री लेंगे विकास गुप्ता- शो में नया ट्विस्ट आने जा रहा है। घर में एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता एक बार फिर एंट्री लेंगे। बिग बॉस सीजन 11 के फाइनलिस्ट विकास गुप्ता एक बार कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेंगे। यानी वो मेहमान नहीं बल्कि कंटेस्टेंट होंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। विकास गुप्ता ने लिखा- 'मैं वापस आ रहा हूं'
इंडियन आइडल 11 को मिला नया जज- हाल ही में 'मीटू' के आरोपों के चलते सिंगर अनु मलिक ने शो से अलविदा कह दिया था। अब अनु मलिक की जगह कुर्सी पर हिमेश रेशमिया नजर आएंगे यानी अब शो में जजेस के तौर पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी नजर आएंगे। इसपर हिमेश ने कहा- 'मैं सुपरस्टार सिंगर का हिस्सा रह चुका हूं और अब मेरा नया सफर इंडियन आइडल 11 के साथ होगा'
याहू इंडिया की रिपोर्ट- रिपोर्ट में माना गया है कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। दंगल ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 2100 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा, 2019 में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले मेल सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहले नंबर पर सलमान खान हैं। वहीं फीमेल सेलिब्रिटी की लिस्ट में नंबर वन पर सनी लियोनी हैं।
बीजेपी सांसद पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जीडीपी को लेकर जो बयान दिया, उसकी खूब आलोचना हो रही है। इस पर ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'एक बुद्धिमान आदमी ने एक बार कहा... एक वक्त पर हम सबकी मौत हो जाएगी..' आपको बता दें कि निशिकांत दुबे ने कहा था कि 'जीडीपी 1934 में आई, इससे पहले कोई जीडीपी नहीं थी, और भविष्य में जीडीपी का बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा'
विवादों में फंसी 'दबंग 3'- सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' रिलिजिंग से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है। 'हुड़ हुड़ दबंग' गाने में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते नजर आए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान है और धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। इस विवाद पर गंभीरता से न लेते हुए सलमान खान ने कहा- 'ऐसे विवाद तो आते जाते रहते हैं...'
लॉन्च हुई श्रीदेवी पर बनीं किताब- श्रीदेवी की याद में बोनी ने किताब 'श्रीदेवी- द इटरनल स्क्रीन गॉडेस' लॉन्च की। इस लॉन्च ईवेंट में दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की। इंवेट में श्रीदेवी को याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि वो श्रीदेवी को अपना चैंपियन मानती थीं। इस दौरान दीपिका भावुक हो गई वहीं बोनी कपूर भी सबके सामने रोने लगे। जिसके बाद दीपिका ने उन्हें शांत किया।
फिल्म 'पानीपत' को लेकर विवाद जारी- फिल्म 'पानीपत' पर स्क्रिप्ट चोरी का विवाद गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र के मशहूर साहित्यकार विश्वास पाटिल ने कहा है कि 'वो सबके सामने माफी मांगेगे अगर फिल्म पानीपत के मेकर्स ये बात साबित कर दें कि उनकी फिल्म मेरे 1988 में छपे उपन्यास पानीपत से प्रेरित नहीं है'.. आपको बता दें कि स्क्रिप्ट चोरी के आरोप में विश्वास पाटिल ने आशुतोष गोवारिकर, प्रोड्यूसर रोहित शेलाटकर और रिलायंस एंटरटेनमेंट पर केस दर्ज किया है।
रकुल प्रीत ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी- फिल्म दे दे प्यार दे में लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरुआत में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ये कहकर रिजेक्ट कर देते थे कि उनका चेहरा एवरेज है.. उन्होंने बताया कि 'उन्हें कभी भी इस तरह के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ा... अंदर एक विश्वास था.. ठीक है अगर कोई मुझे पसंद नहीं करता है तो, लेकिन मैंने हमेशा खुद को पसंद किया है और खुद से प्यार किया है'