Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विजय वर्मा के साथ नाम जुड़ने पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने साथ में...

तमन्ना भाटिया ने अपने रिलेशन को लेकर फैल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने विजय वर्मा के साथ अपना नाम जुड़ने पर भी चुप्पी तोड़ दी है।

bollywood actress tamannaah bhatia finally speak about rumours boyfriend vijay varma
X

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। इन दिनों उनका नाम विजय वर्मा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में भी दोनों को साथ देखा गया था। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं। रिपोर्ट्स में तो तमन्ना को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो विजय को डेट कर रही हैं। इस बीच पहली बार एक्ट्रेस ने खुद अपना रिएक्शन वायरल दावों पर दिया है। चलिए जान लेते हैं कि तमन्ना के दिल में विजय वर्मा को लेकर क्या है।

विजय वर्मा के साथ नाम जुड़ने पर बोलीं तमन्ना

तमन्ना भाटिया की खूबसूरती की तारीफ हर कोई करता नजर आता है। इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट के कमेंट में फैंस खूब प्यार भी बरसाते हैं। एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि हमने एक साथ फिल्म की है। इसके बाद ही उनके बारे में अफवाहें फैली है। इस तरह की अफवाहें अक्सर चलती रहती हैं। इस तरह की चीजों पर ज्यादा सफाई देने की भी जरूरत नहीं है। मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ और भी नहीं कहना चाहती हूं।

तमन्ना ने अफवाहों पर किया रिएक्ट

अफवाहों को लेकर तमन्ना ने कहा कि एक्टर की अपेक्षा एक एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा अफवाहें फैलती हैं। मुझे ये तो नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है, लेकिन असल में हमारी शादी होने से पहले कई बार शादी अफवाहों की बदौलत हो जाती है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक मेरी शादी लोग करवा चुके हैं। मुझे इस बारे में सोचकर हैरानी होती है। जब सच में मेरी शादी होगी, तो भी एक बार लोगों को लगेगा कि ये एक अफवाह ही है।

फिल्मी करियर पर एक्ट्रेस ने कहा कुछ ऐसा

एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के बारे में बात करें, तो उन्हें 18 साल हो गए हैं। जब उन्होंने हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। आज तमन्ना ने अपनी एक्टिंग की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने करियर से खुश हूं और एक अभिनेत्री के लिए लंबा करियर अब कोई बड़ी बात नहीं है।

और पढ़ें
Next Story